श्याम दरबार में 51 किलो खीर सहित छप्पन भोग का लगेगा महाप्रसाद

आनंद नगर में कल को श्याम भजन संध्या
शरद पूर्णिमा पर खाटू नरेश के समक्ष शाम भजनों से महागरबा रास धमाल
उदयपुर, 7 अक्टूबर। कल 9 अक्टूबर 2022 रविवार को शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर आयड पुल के पास स्थित आनंद नगर के श्री राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में सायं 7ः30 बजे से भव्य खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। श्री राधाकृष्ण महिला मंडल द्वारा आयोजित इस भजन संध्या में सभी नेकचार श्री खाटू श्याम मित्र मंडल ट्रस्ट उदयपुर द्वारा किए जाएंगे।
श्याम भक्त नारायण अग्रवाल ने बताया कि खाटू नरेश प्रभु श्याम का शीश नीमच से पधार रहा है जिसका अद्भुत मनभावन आलौकिक श्रृंगार नीमच के श्याम शिल्पियों द्वारा किया जाएगा। प्रभु श्याम का सुरों एवं संगीत से श्रृंगार करने हेतु नीमच के राष्ट्रीय भजन गायक अशरफ भाई एंड पार्टी दीपक अरोड़ा तथा उदयपुर की सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय युवा भजन गायिका इतिशा गोयल उनके साथ ही पंकज भण्डारी अपने भजनों से बाबा को रिझाएंगे। इसके अतिरिक्त उदयपुर के अनेक बाल एवं युवा कलाकारों को भी मौका प्रदान किया जाएगा।
श्री खाटू श्याम मित्र मंडल के राजेश गोयल, सुनील बंसल, कुलदीप गोयल ने बताया कि प्रभु खाटू नरेश को शरद नवरात्रि पूनम के अवसर पर छप्पन भोग महाप्रसाद के साथ-साथ 51 किलो दूध की सेगारी व्रत वाली खीर का महाभोग भी लगाया जाएगा। वही अम्बे माता एवं खाटू श्याम जी के समक्ष श्याम भक्तों के लिए श्याम भजनों पर डांडिया की खनक एवं गरबे की धमक के साथ श्याम धमाल के अनेक सुरीले धमाकेदार भजनों की अमृतरस गंगा बहेगी। जो पूनम के पूर्व योवन के चांद के साथ साथ बढ़ती जाएगी। आनंद नगर विकास समिति के सभी सदस्यगण भी अपनी अपनी सेवा देगें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!