उदयपुर 25 मई। अमर बलिदानी शहीद कुंवर प्रताप सिंह बारहठ की जयंती व बलिदान दिवस पर राष्ट्र संत अवदेशानन्द सूरज कुंड वाले व देवल माँ गिरनार के सानिध्य में वरीष्ठ समाजसेविका,कार्य नगरसेवीका, पार्षद, अल्पसंख्यक योजना महिला शाखा की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ. शिल्पा पामेचा को उनकी सेवाओ के लिए संस्थान द्वारा “वीर माता माणक कंवर अलंकरण से संम्मानित किया गया।
शिल्पा पामेचा को “वीर माता माणक कंवर सम्मान”
