शांति ही उदयपुर की खूबसूरती है-धर्मगुरुओं ने की शान्ति एवं सौहार्द कायम रखने की अपील


उदयपुर 4 जुलाई। जिला प्रशासन के सतत प्रयासों एवं उदयपुरवासियों के संयम से शहर का वातावरण शांत होने लगा है। सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा कर्फ्यू में राहत के साथ नेटबंदी समाप्त कर दी गई है। ऐसे में उदयपुर के धर्मगुरुओं ने समस्त उदयपुरवासियों से शांति कायम रखने की अपील की है।
अस्थल मंदिर के महंत रासबिहारी शरण ने कहा कि शांति ही उदयपुर की खूबसूरती है। उन्होंने सभी शहरवासियों से अपील की कि प्रशासन ने जो कर्फ्यू में छूट दी है उसमें शांति व्यवस्था कायम रखते हुए अपने रोजमर्रा के काम संचालित करें। उदयपुर एक पर्यटन और धार्मिक नगरी है यहां शांति बनी रहे। सभी सनातन धर्म मानने वाले शांति बनाए रखें। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उदयपुर ने जो संयम का परिचय दिया है वह भी एक अच्छा कदम है।
अंजुमन तालीमुल इस्लाम ने भी की शांति की अपील
 अंजुमन तालीमुल इस्लाम की ओर से आमजन से शांति एवं सौहार्द की अपील जारी की गई है। अंजुमन तालीमुल इस्लाम के सदर मुजीब सिद्दीकी एवं सेक्रेटरी आबिद खान पठान ने अपील जारी कर कहा है कि शहर के हालत सामान्य होने लगे हैं एवं नेटबंदी समाप्त होने के बाद सभी की जिम्मेदारी है कि सांप्रदायिक सौहार्द को कायम रखते हुए शांति बनाए रखें एवं किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं दें। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट न करें और न ही किसी विवादित पोस्ट पर कमेंट एवं शेयर करें।
धर्मगुरुओं ने अपील कर कहा है कि नेट शुरू होने के बाद सोशल मीडिया प्रभावी हो गया है यदि कोई पोस्ट आपत्तिजनक हो तो पुलिस को रिपोर्ट दें। साथ ही किसी भी प्रकार से कानून अपने हाथ में न लें और भीड़ इकट्ठा नहीं करें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!