120वीं पुण्यतिथि पर किया नमन
उदयपुर 4 जुलाई / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय की ओर से सोमवार को कुलपति सचिवालय के सभागार में स्वामी विवेकानंद जी की 120 वीं पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे याद करते हुए कुलपति कर्नल प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि दुनिया हिन्दू धर्म एवं भारत की प्रतिष्ठा स्थापित करने वाले स्वामी विवेकानन्द युवाओं के हद्य में आज भी विद्यमान है और सदा रहेंगे। विश्व मंच पर युवाओं को स्थापित करने के लिए हमें शिक्षा के साथ साथ हमे अपनी संस्कृति एवं स्वामी जी के जीवन मूल्यों को भी अपना होगा। स्वामी भारत को एक ऐसा देश मानते थे जहा आध्यात्म जीवित है और जहा से सम्पूर्ण विश्व में अध्यात्मक का प्रचार प्रसार किया जा सकता है। उन्होने कहा कि अतित से भविष्य का निर्माण होता है हमें पूर्वजों से प्रेरणा लेकर आगे बढना चाहिए। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ. हेमशंकर दाधीच, डॉ. हरीश शर्मा, डॉ. पारस जैन, डॉ. प्रकाश शर्मा, डॉ. अमिया गोस्वामी डॉ. चंद्रेश छतलानी, राजू शर्मा निजी सचिव कृष्णकांत कुमावत , जितेन्द्र सिंह चौहान, सहित कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे नमन किया।