विद्यापीठ – 14वां दीक्षांत समारोह 28 मई को

अकादमिक प्रोसेशन की रिहर्सल, विशाल पांडाल में होगा समारोह

  • 48 पीएचडी उपाधि, 80 गोल्ड मेडल का होगा वितरण
    उदयपुर 26 मई /जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय की ओर से आगामी 28 मई को प्रतापनगर स्थित खेल मैदान पर आयोजित होने वाले 14वें दीक्षांत समारोह को लेकर 500 व्यक्तियों के बैठने वाली क्षमता वाला विशाल पांडाल बनाया गया। कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि गर्मी को देखते हुए पांडाल में कूलर एवं पानी के फव्वारे लगाए जाएंगे जिससे तापमान को कम किया जा सके। समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप् देते हुए गुरूवार को विश्वविद्यालय की ओर से दीक्षांत समारोह स्थल तक अकादमिक प्रोसेशन की रिहर्सल की गई जिसमें विद्यापीठ के डीन, डायरेक्टर, बॉम सदस्य एवं अकेडमिक कौन्सिल के सदस्यों ने भाग लिया व मिनट टू मिनट कार्यक्रम की रूपरेखा को तय किया गया। प्रो. सारंगदेवोत ने दीक्षांत समारोह को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। प्रोसेशन में भाग लेने वाले सभी सदस्य व दीक्षार्थी निर्धारित ड्रेस कोड में भाग लेंगे।
    समारोह में 06 फरवरी, 2021 से 20 मई, 2022 तक के 48 पीएचडी धारको को उपाधियां, 2020, 2021 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 80 विद्यार्थियों को उपाधियॉ एवं स्वर्ण पदक दिये जायेंगे। समारोह को लेकर बनी विभिन्न कमेटियों ने भी अपने दायित्वों को अंतिम रूप दिया। उपाधि धारकों को सफेद कुर्ता, पाजामा तथा छात्राओं के लिए सफेद सलवार कुर्ता या साड़ी पहनना अनिवार्य होगा। प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि पटना, मद्रास उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ति ए.पी. साही, विशिष्ठ अतिथि राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला, संत डॉ. वल्लभदास स्वामी, कुलाधिपति प्रो. बलवंत राय जॉनी, कुल प्रमुख बी.एल. गुर्जर हांेगे।
    पूर्वाभ्यास में रजिस्ट्रार डॉ. हेमशंकर दाधीच, परीक्षा नियंत्रक डॉ. पारस जैन प्रो. गजेन्द्र माथुर, प्रो. अनिला शुक्ला, प्रो. मंजू मांडोत, प्रो. सरोज गर्ग, डॉ. शैलेन्द्र मेहता, डॉ. अमिया गोस्वामी डॉ. हेमेन्द्र चैधरी, डॉ. युवराज सिंह, डॉ. भवानी पाल सिंह राठौड, डॉ. धमेन्द्र राजौरा, डॉ. अपर्णा श्रीवास्तव, डॉ. मनीष श्रीमाली, डॉ. लीली जैन, डॉ. दिनेश श्रीमाली, डॉ. नीरू राठौड, डॉ. शिल्पा कंठालिया, डॉ. रोहित कुमावत, इंदू आचार्य, डॉ. रेखा कुमावत आदि मौजूद थे।
By Udaipurviews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Posts

error: Content is protected !!