उदयपुर, 7 जून। आबकारी विभाग की ओर से जिले में विभिन्न कार्रवाइयों के दौरान जब्त किए गए वाहनों की मंगलवार को नीलामी की गई। आबकारी आयुक्तालय परिसर स्थित जिला आबकारी कार्यालय में हुई नीलामी में 31 वाहनों के आरक्षित मूल्य से दुगुने से ज्यादा की बोलियां लगीं।
सहायक आबकारी अधिकारी श्री अजय जैन ने बताया कि 18 बड़े वाहन, 12 कारों एवं एक दुपहिया वाहन के लिए न्यूनतम आरक्षित मूल्य 37 लाख रखा गया था। बोलीदाताओं ने बढ़-चढ़ कर बोली लगाई और आरक्षित मूल्य के दुगुने से अधिक करीब 90 लाख की बोलियां लगीं। नीलामी प्रक्रिया के दौरान उदयपुर जोन की अतिरिक्त आयुक्त श्रीमती श्वेता फगेड़िया, जिला आबकारी अधिकारी श्री सुधांशु सिंह, जिला परिवहन अधिकारी व जिला कोष कार्यालय के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।