“खेल है तो जीवन है – एडीजे कुलदीप शर्मा “
राष्ट्रगौरव मेजर ध्यानचंदजी की जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को फतेहसागर पाल पर राष्ट्रिय खेल दिवस पर डॉ अनुष्का ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट एवं मारवाड़ी युवा मंच लेकसिटी शाखा द्वारा आज “साइक्लोथॉन” का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर पधारे मुख्य अतिथि एडीजे कुलदीप शर्मा, विशिष्ठ अतिथि डिवाईएसपी चेतना भाटी , गिर्वा तहसीलदार सुरेश नाहर, अनुष्का ग्रुप के सचिव राजीव सुराणा एवं मारवाड़ी युवा मंच राजस्थान प्रांत की उदयपुर जिले की लेकसिटी शाखा की अध्यक्षा राजश्री वर्मा ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर “साइक्लोथॉन” का आगाज किया. इस स्पर्धा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बताते हुए अनुष्का ग्रुप के संस्थापक डॉ एस एस सुराणा बताते है की खेलो का हमारे जीवन में एक अहम् रोल है, खेल एक ऐसा अस्त्र हैं जिसको खेलने के पश्चात बड़ी से बड़ी चिंता दूर हो जाती हैं.
“साइक्लोथॉन” का मार्ग फतेहसागर स्थित काला किवाड़ साईकल स्टैंड से मोती मगरी होते हुए देवाली गेट तक, फिर वहां से पुनः प्रारम्भिक स्थान तक जो की लगभग 4 से 5 किमी था. इस प्रतियोगिता में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिसमें बालक वर्ग में चैंपियन गौरव नंदवाना एवं बालिका वर्ग में चैंपियन दक्षिता शर्मा रही. इस साईकल रेस में आदिवासी जनजाति क्षेत्र से बालिकाओ ने भी हिस्सा लिया जिसमे बालिका वर्ग में वसुंधरा कुमारी एवं ललिता कुमारी ने क्रमशः तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त किया.
सभी विजेता प्रतिभागियों को चैंपियन ट्रॉफी एवं मोमेंटो अतिथियों द्वारा भेट किये गये तथा सभी सम्मिलित प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट, टी शर्ट एवं केप दी गई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडीजे कुलदीप शर्मा ने कहा की खेल हैं तो जीवन है, इस जीवन का महत्त्व ही खेलों से है, जो की हमें इस दौड़ भाग वाली जिंदगी में मन की शांति के साथ-साथ दीर्घायु बनाता हैं. वही विशिष्ठ अतिथि डिवाईएसपी चेतना भाटी द्वारा युवाओं के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा खेलकूद क्षेत्र में किये जा रहे विभिन्न प्रयासों एवं लागू की गई योजनाओं के बारे में सभी प्रतिभागियों को अवगत करवाया.
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए राजीव सुराणा ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर अनुष्का ग्रुप से भूपेश परमार, राहुल लोढ़ा , प्रणय जैन, जीतेन्द्र मेनारिया, रविन्द्र सैनी, प्रतिभा शर्मा, मयंक गुप्ता, सचिन पांचाल के साथ-साथ मारवाड़ी युवा मंच की ओर से लेकसिटी पूर्व अध्यक्ष सौरभ जैन, प्रांतीय कैंसर एवं जन सेवा संयोजिका डॉ प्रियंका जैन, सचिव टीना टेलर एवं दुर्गा राजपूत उपस्थित थे.