उदयपुर 26 अगस्त। भारत सरकार के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह 30 अगस्त की सुबह 11.30 बजे एयरक्राफ्ट से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे यहां से गोवर्धन सागर स्थित पन्नाधाय पार्क आएंगे तथा दोपहर 12.05 बजे से 1.35 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में पन्नाधाय पार्क में पन्नाधाय की मूर्ति का अनावरण करेंगे। रक्षा मंत्री श्री सिंह कार्यक्रम पश्चात यहां से रवाना होकर दोपहर 2.05 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा यहां से 2.15 बजे एयरक्राफ्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
एसीएस डॉ. सुबोध अग्रवाल 29 को उदयपुर में
उदयपुर 26 अगस्त। खान एवं पेट्रोलियम, पीएचईडी व भू-जल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल 29 अगस्त की दोपहर 3.30 बजे उदयपुर पहुंचेंगे। वे सायं 4 से 5 बजे तक खान निदेशालय व आरएसएमएमएल के अधिकारियों साथ चर्चा व विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण करेंगे। डॉ. अग्रवाल 30 अगस्त की सुबह 9 बजे चित्तौड़गढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे तथा वहां आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर इसी दिन रात्रि 9 बजे पुनः उदयपुर पहुंचेंगे। वे 31 अगस्त को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक पीएचईडी के कार्यों का निरीक्षण करेंगे तथा दोपहर 2.30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
उदयपुर 26 अगस्त। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर आयोजित रैली के दौरान कानून व व्यवस्था के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट एवं एडीएम सिटी प्रभा गौतम ने बताया कि रैली जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय, कोर्ट चौराहा, हॉस्पिटल रोड, चेतक चौराहा होते हुए सम्मेलन स्थल मधुबन स्थित रेजीडेंसी स्कूल पहुंचेगी तथा रैली व सम्मेलन के दृष्टिगत कानून एवं व्यवस्था के लिए सहायक कलेक्टर फास्ट ट्रेक न्यायालय गिर्वा एवं तहसीलदार गिर्वा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट ड्यूटी के दौरान अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नगर) से निरंतर संपर्क बनाए रखेंगे और महत्वपूर्ण घटना की सूचना से तुरंत अवगत कराएंगे।