बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने लीडरशिप अवार्ड से किया सम्मानित
उदयपुर 22 जुलाई। बाल संरक्षण के क्षेत्र में लम्बे समय से कार्यरत उदयपुर के युवा समाजसेवी एवं बाल अधिकार विशेषज्ञ डॉ. शैलेन्द्र पण्ड्या को राष्ट्रीय स्तर पर मुम्बई में मीडिया स्पेस कोपरेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बाल संरक्षण के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय योगदान देने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री एवं बालिका शिक्षा के लिए कार्यरत समाजसेवी दीया मिर्जा द्वारा लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया है। डॉ. शैलेन्द्र पण्ड्या वर्ष 2009 से जनजाति अंचल के बच्चों के अधिकारों के संरक्षण हेतु प्रयासरत है। इनके कार्य के फलस्वरूप वर्ष 2019 में राजस्थान सरकार द्वारा इन्हें राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग में सदस्य भी मनोनीत किया गया है। प्रदेश में बालश्रम की रोकथाम एवं बालश्रमिको के रेस्क्यू हेतु डॉ. पण्ड्या द्वारा सराहनीय कार्य किए गए है। उदयपुर संभाग से यह पहले व्यक्ति है जिन्हे बाल आयोग में मनोनयन के साथ अब यह पुरस्कार बाल संरक्षण हेतु प्राप्त हुआ है।