उदयपुर, 26 अगस्त। राज्य-सरकार द्वारा वाणिज्यिक कर विभाग के संदर्भ में बकाया मांग में छूट को लेकर शुक्रवार को कर भवन परिसर उदयपुर में मांग निस्तारण शिविर का आयोजन हुआ।
उपायुक्त (प्रशासन) अशोक कुमार ने बताया कि शिविर में 159 प्रार्थना-पत्रों का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया। निष्पादित की गई बकाया मांग राशि 5.43 करोड़ वसूली व समायोजन किया गया। शिविर में व्यवसायियों द्वारा पूर्ण सहयोग किया गया। उन्होंने बताया कि एमनेस्टी योजना का अंतिम चरण 31 अगस्त को समाप्त होने जा रहा है। योजना की समाप्ति के पश्चात् व्यवहारियों से बकाया मांग की वसूली कें संबंध में नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जायेगी।