फिट इंडिया अभियान के तहत साइकिल रैली 29 को

उदयपुर, 26 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत फिट इंडिया अभियान अन्तर्गत 29 अगस्त को प्रातः 8 बजे साइकिल रैली आयोजन किया जाएगा। हिन्दुस्तान स्काउट एवं गाईड के जिला आयुक्त श्याम सिंह ने बताया कि यह रैली अरावली वाटिका से शुरू करके रानी रोड होते हुए फतेहसागर पाल पर समाप्त होगी। इस रैली में हिन्दुस्तान स्काउट एवं गाइड, राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, नेहरू युवा केन्द्र, राष्ट्रीय सेवा योजना, भारत स्काउट एवं गाइड, यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, खेल विभाग आदि के प्रतिनिधि व सदस्य भाग लेंगे।

कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
उदयपुर 26 अगस्त। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर आयोजित रैली के दौरान कानून व व्यवस्था के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट एवं एडीएम सिटी प्रभा गौतम ने बताया कि रैली जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय, कोर्ट चौराहा, हॉस्पिटल रोड, चेतक चौराहा होते हुए सम्मेलन स्थल मधुबन स्थित रेजीडेंसी स्कूल पहुंचेगी तथा रैली व सम्मेलन के दृष्टिगत कानून एवं व्यवस्था के लिए सहायक कलेक्टर फास्ट ट्रेक न्यायालय गिर्वा एवं तहसीलदार गिर्वा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट ड्यूटी के दौरान अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नगर) से निरंतर संपर्क बनाए रखेंगे और महत्वपूर्ण घटना की सूचना से तुरंत अवगत कराएंगे।

विधानसभा नियंत्रण कक्ष स्थापित
उदयपुर 26 अगस्त। पन्द्रहवी राजस्थान विधानसभा के सप्तम सत्र के पुनः प्रारंभ होने के दृष्टिगत जिला मुख्यालय पर विधानसभा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने एक आदेश जारी कर बताया कि वर्तमान में जिला कलक्टर कार्यालय उदयपुर के सभागार (0294-2414620) में जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष राउण्ड द क्लॉक संचालित हो रहा है। संचालित नियंत्रण कक्ष में नियुक्त कार्मिकों द्वारा अपने कार्य के साथ-साथ विधानसभा नियंत्रण कक्ष का कार्य भी सपादित करेंगे। इस कन्ट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी राजकीय संस्कृत कॉलेज उदयपुर के व्याख्याता डॉ. महामाया प्रसाद चौबीसा (मोन 9829430220) होंगे।
गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा सचिवालय के दिशा निर्देशानुसार 15वीं विधानसभा के सप्तम सत्र की बैठक जो 28 मार्च 2022 को सांय 5 बजकर 54 मिनट पर अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी गई थी. अब पुनः सोमवार दिनांक 19 सितंबर को प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होने से जिला स्तर पर विधानसभा नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया जाना है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!