यूआईटी ने अब तक बांटे 11 हजार से अधिक पट्टे
उदयपुर, 5 अगस्त। राज्य सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में महत्वकांक्षी प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में आमजन को राहत प्रदान करने हेतु पट्टे जारी करना, भवन निर्माण अनुज्ञा, नाम हस्तांतरण, लीज राशि जमा कराना इत्यादि कार्य किये जा रहे हैं। उदयपुर जिले में अभियान के आशातीत परिणाम सामने आए है और अभियान की सफलता के साथ कई चेहरों में खुशियां देखने को मिली है।
यूआईटी सचिव बालमुकुंद असावा ने बताया कि नगर विकास प्रन्यास उदयपुर के क्षेत्राधिकार में लगभग 150 कॉलोनियां चिन्हित कर 115 कॉलोनियों में पट्टे जारी करने की कार्यवाही जारी है, शेष 35 कॉलोनियों का सर्वे किया जाकर उनके पट्टे जारी किये जायेंगे। आज दिनांक तक नगर विकास प्रन्यास, उदयपुर द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत कुल 11116 पट्टे, 6026 भवन निर्माण स्वीकृति, 274 भूखण्डों के उपविभाजन/एकीकरण, 5336 नामान्तरण, 5478 लीज संबंधी प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है। इस अभियान में नगर विकास प्रन्यास, उदयपुर लीज जमा कराने एवं भवन निर्माण स्वीकृति के प्रकरणों के निस्तारण में सभी न्यासों में अग्रणी है तथा नामान्तरण एवं उपविभाजन/एकीकरण के प्रकरणों के निस्तारण में भी उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।