उदयपुर 10 अगस्त / भारत की आजारी के 75वे वर्ष के उपलक्ष में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के ग्रामीण क्षेत्र में संचालित श्रेय भारती सामुदायिक केन्द्र साकरोदा केन्द्र पर ग्रामीण महिलाओं को तिरंगा वितरण अभियान का आगाज कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, परीक्षा नियंत्रक डॉ. पारस जैन, प्रभारी राकेश दाधीच, कृष्णकांत कुमावत ने किया। अपने हाथों में तिरंगा पाकर महिलाए एवं बच्चे काफी खुश हुए और उन्होने कहा कि हमें भी इस बार अपने घरों पर तिरंगा फहराने का मौका मिलेगा। तिरंगा वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. सारंगदेवेात ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान विद्यापीठ के तीनों परिसरों व ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सामुदायिक केन्द्रों पर भी चलाया जा रहा है जिससे आमजन में देश भक्ति की भावना जागृत होगी। उन्होने कहा कि संस्थान द्वारा अब तक तीन हजार तिरंगों का वितरण किया जा चुका है जो 15 अगस्त तक चलेगा। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के माध्यम से देश का आम नागरिक आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम से जुडेगे और अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराकर गर्व महसूस करेेगे। प्रो. सारंगदेवोत ने ग्रामीण महिलाओं का आव्हान किया कि तिरंगे का पूरी तरह से सम्मान करे। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भारत की राष्ट्रीय एकता , शांति, समृद्धि, और विकास का प्रतीक है। इस अवसर पर सुरेखा, मधु, मीना, कोशल्या देवी, ललिता देवी, सीता देवी, कृष्णा, पुनम सहित आसपास गांवोें की महिलाए उपस्थित थी।
पुरे सम्मान के साथ फहराये तिरंगा – प्रो. सारंगदेवोत
