उदयपुर 24 जून। जिला कलक्टर ताराचन्द मीणा के निर्देशानुसार महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत सराड़ा व मावली की 11 से 18 वर्ष तक की किशोरी-बालिकाओं एवं साथिनों को महाराणा प्रताप अंतरर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा डबोक का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया।
इस मौके पर टर्मिनल मैनेजर भरत गुप्ता एवं तुषार निमावत ने किशोरियों को हवाई यात्रा की सम्पूर्ण जानकारी दी। बालिकाओं को टिकट बुकिंग से लेकर यात्रा की समाप्ति तक के विभिन्न चरणों एवं प्रक्रियाओं को विस्तार से समझाया गया। हवाई यात्रा के दौरान यात्रियांे एवं सामान की जाँच प्रक्रिया एवं चैकिंग-बोर्डिंग से लेकर भोजन-अल्पाहार आदि की व्यवस्थाओं एवं इन्तजामों से बालिकाएं एवं ग्रामीण महिलाएं रूबरू हुई। विमान के सिक्योरिटी सिस्टम एवं अन्य प्रणालियों के बारे में बालिकाओं को अवगत कराया गया। बालिकाओं द्वारा हवाई जहाज उतरते एवं उडान भरते हुए दिखाया गया।
बालिकाओं की जिज्ञासाओं को शान्त करते हुए एयरपोर्ट निदेशक नन्दिता भट्ट ने बालिकाओं को आगे पढने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उनके भावी जीवन लक्ष्यों के प्रति आज ही प्रयास करने पर बल देकर प्रोत्साहित किया। भ्रमण के दौरान निदेशक एयरपोर्ट नन्दिता भट्ट, टर्मिनल मैनेजर भारत गुप्ता, तुषार निमावत द्वारा विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया। बालिकाओं के भ्रमण के दौरान विशेष व्यवस्थाओं के लिए एयरपोर्ट के समस्त अधिकारी-कार्मिकों का महिला अधिकारिता विभाग की ओर से आभार व्यक्त किया गया।
शैक्षणिक भ्रमण उपरान्त अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओपी बुनकर एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) प्रभा गौतम द्वारा बालिकाओं से संवाद किया गया जिसमें बालिकाओं ने अपने अनुभव साझा किये।