उदयपुर,9 अगस्त। आजादी के 75 साल अमृत महोत्सव के तहत नारायण सेवा संस्थान के नारायण चिल्ड्रन एकेडमी के बच्चों व देश भर से आए दिव्यांग रोगियों ने मंगलवार को तिरंगा लहराया और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी।
संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की गाथाएं सुनाई तथा बच्चों को हर घर तिरंगा फहराने की प्रेरणा दी। संस्थापक चैयरमेन पद्मश्री कैलाश मानव ने अपने संदेश में कहा महापुरुषों के जीवन से शिक्षा लेकर देशभक्ति, साहस, वीरता, त्याग, दान जैसे मूल्यों को अपने जीवन में अपनाएं। चरित्र निर्माण और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।इस मौके पर दिव्यांगों के परिजन एवं आवासीय विद्यालय के पदाधिकारी मौजूद रहे।