उदयपुर, 31 मई। नारायण सेवा संस्थान द्वारा दीन-दुःखी दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का आयोजन मंगलवार को प्रेरणा सभागार, सेवामहातीर्थ बड़ी में शुरू हुआ। संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि भागवत कथा मर्मज्ञ कथा व्यास रमाकान्त महाराज के श्रीमुख से कथायज्ञ 31 मई से 6 जून तक प्रतिदिन 1 से 4 बजे तक चलेगा। देशभर से ईलाज के लिए आए दिव्यांग बन्धुओं और उनके परिजनों की उपस्थिति में यह कथा सम्पन्न होगी। स्थानीय लोगों से बुलाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पधाकर भगवद् आयोजन को सफल बनाएं।
दिव्यांगों के सेवार्थ श्रीमद्भागवत कथा शुरू
![](https://www.udaipurviews.com/wp-content/uploads/2022/05/AA-uv-001-11.jpg)