उदयपुर, 2 अगस्त। उदयपुर संभाग के जिला मुख्यालय पर आरसीएम में आयोजित तीन दिवसीय संभाग स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन टाउन हॉल स्थित सुखाडिया रंगमंच पर सांस्कृतिक संध्या हुई। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में लोक, सूफी, पंजाबी व शास्त्रीय कलाकारों के अनूठे संगम में भारत की विविधता में एकता के परिचय के साथ भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ अनुजा निगम आयोग के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री डॉ शंकर यादव, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, जिला स्तरीय महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के पंकज कुमार शर्मा, सेव द गर्ल चाइल्ड की ब्रांड एंबेसडर डॉ.दिव्यानी कटारा सहित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई इसके बाद भारतीय लोक कला मंडल के कलाकारों द्वारा लोक भजन, शास्त्रीय भजन, पंजाबी सूफी भजन, देशभक्ति गीत मोहन सेे मसीहा नाट्य मंचन, काव्य पाठ शायरी, सूफी नृत्य व केंद्रीय कारागृह की बैंड प्रस्तुति ने सभी संभागियों का मन मोहा। प्रत्येक प्रस्तुति पर मौजूद दर्शकों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।