गांधी ग्राउण्ड से नगर निगम तक अहिंसा मार्च का होगा आयोजन
उदयपुर, 2 अगस्त। उदयपुर संभाग के जिला मुख्यालय पर आरसीएम में आयोजित तीन दिवसीय संभाग स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का समापन बुधवार 3 अगस्त को दोपहर में होगा। शिविर के अंतिम दिन सुबह गांधी ग्राउण्ड से नगर निगम स्थित शहीद स्मारक तक अहिंसा मार्च का आयोजन होगा।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिविर के अंतिम दिन 3 अगस्त को सुबह 5 बजे प्रभात टोली द्वारा प्रातः जागरण, 5.30 से 6.30 बजे तक प्रार्थना सभा व योग व व्यायाम, 7.30 से 9 बजे तक गांधी ग्राउण्ड से नगर निगम स्थित शहीद स्मारक तक अहिंसा मार्च, 9 बजे प्रशिक्षण स्थल के लिए रवानगी, 10.30 से 11.20 बजे प्रथम कालांश गांधी दर्शन प्रशिक्षक द्वारा, 11.20 से 11.30 बजे तक प्रशिक्षकों द्वारा शिविर गीत, 11.30 से 12.10 तक द्वितीय कालांश गांधी दर्शन प्रशिक्षक द्वारा, 12.10 से 12.20 बजे तक प्रशिक्षकों द्वारा शिविर गीत, 12.30 से 1.30 बजे तक तृतीय कालांश गांधी दर्शन के प्रशिक्षकों द्वारा तथा 1.30 से 2.30 बजे समापन सत्र, 2.30 से 4 बजे तक लंच व प्रशिक्षण स्थल से आवास स्थल पर वापसी और 4 बजे से संभागी गंतव्य स्थल के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।