जयपुर, 21 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में सूचना सहायक के 38 नवीन पद सृजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इस स्वीकृति से विभाग में सूचना सहायक के जिला स्तर पर 35 पद, मुख्यालय पर 2 पद एवं नई दिल्ली स्थित कार्यालय में 1 पद सहित कुल 38 नवीन पद सृजित होंगे।
मुख्यमंत्री की स्वीकृति से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों का सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार की नवीन तकनीकों के माध्यम से और अधिक प्रभावी तरीके से प्रचार-प्रसार हो सकेगा।
सभी जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालयों के जरिए जिलों में संचालित कार्यक्रमों की जानकारी आमजन तक तुरंत पहुंच सकेगी। सूचना सहायक सोशल मीडिया के जरिए अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक योजनाओं की जानकारियां पहुंचाकर लाभान्वित कर सकेंगे।