उदयपुर, 9 अगस्त। जिले भर में विश्व आदिवासी दिवस परंपरागत हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। महाराणा भूपाल स्टेडियम में तीन जनजाति विभाग की अकादमियों खेलगांव सरदारपुरा, मधुबन बालक-बालिका की बास्केटबाल, तीरंदाजी एवं बॉलीबाल खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिला कलक्टर ताराचन्द मीणा ने खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान खिलाडि़यों का उत्साह बढ़ाया। खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि वॉलीबाल बालक में विजेता बालक अकादमी सरदारपुरा टीम रही। बास्केटबाल में बालिका मधुबन विजेता तथा तीरंदाजी में खेल गांव के खिलाड़ी विजेता रहे। इस अवसर पर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने विजेता एवं उपविजेता खिलाडि़यों को मैडल एवं ट्राफी प्रदान कर खिलाडि़यों की हौंसलाअफज़ाई की।
रंगारंग जनजाति नृत्यों ने बिखेरा आकर्षण:
इस कार्यक्रम के साथ ही भण्डारी दर्शक मण्डप में जनजाति कलाकारों द्वारा रंगारग जनजाति नृत्य प्रस्तुत किए गए। स्वागत कलाकार दलों में बांसवाड़ा से आए डामोर जनजाति दल द्वारा डांगरी नृत्य, रुपलाल कथोड़ी दल द्वारा मावलिया नृत्य, खेरवाड़ा के अमृतलाल व दल द्वारा विवाह के समय किये जाने वाले नृत्य, कविता से अमित गमेती के दल द्वारा गवरी नृत्य एवं गोगुन्दा से आये केशुलाल खेर के दल द्वारा गैर नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। जनजाति मधुबन की बालिकाओं द्वारा भी नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। आरंभ में अतिथि कलाकारों का स्वागत उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने किया आभार प्रदर्शन की रस्म टीएडी उपायुक्त पर्वत सिंह चुण्डावत ने अदा की।