उदयपुर, 21 जून। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के अध्यक्ष श्री भुवन गोयल के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग शिविरों का आयोजन किया गया ।
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुलदीप शर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में न्यायालय परिसर उदयपुर, केंद्रीय कारागृह, महिला कारागृह, कर भवन, रिजर्व पुलिस लाईन में योग शिविरों का आयोजन किया गया । योग शिविर का आयोजन इन्टरनेशनल आर्ट ऑफ लिविंग बैंगलोर की समन्वयक श्रीमती रागिनी शर्मा के सहयोग से किया गया। उदयपुर मुख्यालय के अतिरिक्त मावली, वल्लभनगर, भीण्डर, कानोड, सराडा, सलूम्बर, खेरवाड़ा, झाडोल, गोगुन्दा एवं कोटडा में भी योग शिविरों का आयोजन किया। न्यायालय परिसर में आयोजित योग शिविर में उदयपुर मुख्यालय के न्यायिक अधिकारीगण, न्यायालय स्टाफ, अधिवक्तागण, बार एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे ।
इस मौके पर केन्द्रीय कारागृह उदयपुर के बंदीगण को 1 घंटे तक योग करवाया गया । इस अवसर पर कुलदीप शर्मा ने बंदीगण को योग का महत्व भी बताया। कारागृह अधीक्षक अशोक कुमार ने जानकारी दी कि अधिकतर बंदीगण को नियमित रूप से जेल में योग करवाया जाता है जिससे बंदीगण तनाव से मुक्त होते है। महिला जेल में महिला बंदीगण को भी अन्तर्राष्टीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग करवाया गया।