उदयपुर, 12 जुलाई। राज्य सरकार के आदेशानुसार उदयपुर जिले में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पद पर खुशबू शर्मा ने पदभार संभाला लिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण करते हुए प्रभाग प्रभारियों व कर्मचारियों से विभागीय योजनाओं जैसे छात्रावास संचालन, राजकीय बालिका आवासीय विद्यालय, छात्रवृति तथा ऋण योजना आदि की जानकारी ली तथा इन योजनाओं को अधिक से अधिक लाभ पात्रजनों को पहँुचाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मदरसों के निरीक्षण के माध्यम से शिक्षा के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी खुशबू शर्मा ने पदभार संभाला
