थाना भूपालपुरा। जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर मनोज कुमार, द्वारा गम्भीर प्रकृति के अपराधों में वांछित अभियुक्तों की शीघ्र धरपकड करने के संबंध में निर्देश दिये गये थे। जिस पर अशोक कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उदयपुर व श्री जरनैल सिंह पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व उदयपुर के सुपरविजन में श्री भवानी सिंह थानाधिकारी भूपालपुरा मय टीम द्वारा थाना भुपालपुरा के प्रकरण संख्या 90/22 धारा 341, 323, 324, 307, 34 आईपीसी में वांछित अभियुक्त रज्जाक उर्फ भूरिया पुत्र श्री अकरम खान निवासी भुपालपुरा मठ, भुपालपुरा जिला उदयपुर को आज दिनांक 31.05.22 को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पूर्व में मारपीट, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, धमकी देने आदि के कुल 06 प्रकरण पंजीबद्ध हो चालान न्यायालय में पेश हुये है। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
प्रकरण में पूर्व में 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया जा चुका है।
घटना विवरणः- दिनांक 14.03.22 प्रार्थी श्री शोयब पिता रसीद खान उम्र 30 साल निवासी मठ भुपालपुरा थाना भुपालपुरा उदयपुर ने एक रिपोर्ट पेश की कि आज सुबह मैं दुध लेने निकला तो तीन लोगो आहिद, रज्जाक व एक अन्य व्यक्ति ने मुझे जान से मारने की नियत से चाकू, पाईप व मुक्को से हमला किया जिससे मेरे सिर में 05 टांके आये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 90/22 धारा 307, 34 आईपीसी दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया।
टीमः- 1. श्री भवानी सिंह पु.नि. थानाधिकारी थाना भुपालपुरा, 2. श्री हीरसिंह सउनि 3. श्री किशन सिंह हैड कानि. 1537, 4. श्री सुरेन्द्र सिंह कानि॰ 1528, 5. श्री विजय सिंह कानि॰ 776।