सात दिवसीय समारोह का आगाज 27 जुलाई से
उदयपुर 12 जुलाई / शिव महोत्सव समिति की ओर से आगामी 02 अगस्त को गंगु कुंड से उभयेश्वर महादेव तक की निकाली जाने वाली विशाल 17वीं कावड यात्रा को लेकर मंगलवार को विश्वविद्यालय मार्ग स्थित जुना गणेश मंदिर में अध्यक्ष यज्ञ नारायण शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में कावड यात्रा में आमजन की भागीदारी हो इसके लिए सात दिवसीय जनजागरण समारोह आयोजित करने का निर्णय किया गया। महादेव धर्मोत्सव समिति की ओर से 27 जुलाई को विश्वविद्यालय मार्ग स्थित जुना गणेश मंदिर में कावड यात्रा की सफल कामना के लिए भगवान गणेश को आमंत्रण, जलाभिषेक व महाआरती की जायेगी, 28 जुलाई को गंगा के चौथे पाये गंगु कंुंड पर महादेव का जलाभिषेक किया जायेगा, 29 जुलाई भगवान जगन्नाथ स्वामी की महा आरती, 30, 31 जुलाई को महादेव धर्मोत्सव समिति की ओर से गंगु कुंड परिसर में दो दिवसीय रामायण पाठ का आयोजन कर महाप्रसादी की जायेगी, 01 अगस्त को बजरंग सेना मेवाड की ओर से गंगु कुंड पर विशाल गंगा आरती, 02 अगस्त को प्रातः 8.30 बजे विशाल कावड यात्रा निकाली जायेगी। बैठक में मानसिंह हाडा, सुरेश रावत, एडवोकेट विष्णु पालीवाल, देवेन्द्र बेरवा, भगवती पालीवाल, भरत मेघवाल, यशवंत चौधरी, रोशन नाथ एडवोकेट रामकृपा शर्मा, कृष्णकांत कुमावत, किशन व्यास, दीपक ओदिच्य, पुरूषोतम पाराशर, नवीन व्यास, प्रवीण औदिच्य, महेश भावसार, गिरिश शर्मा, नीतिश पुरोहित, गोपाल औदिच्य, सुमित सेठ, पुष्कर लाल दवे, शेखर रावल सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने कावड यात्रा को सफल बनाने एवं आमजन का जोडने के उद्देश्य से अपने सुझाव दिये।