उदयपुर. उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के बाद से गमगीन परिजनों को ढाढस बंधाने के लिए गुरुवार को कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया के निवास पहुँचे। कन्हैया के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। साथ ही कन्हैया के बेटे करीब मुलाकात की। मनीष यादव और सुभाष मील ने कन्हैया के परिवारों को 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी दी। नेताओं ने कहा की कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ है। गहलोत सरकार ने परिवार को पहले ही 51 लाख रुपए की आर्थिक मदद की है।
वहीं राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में संवेदनशील निर्णय लेते हुए उदयपुर की आतंकी घटना में मृतक कन्हैयालाल तेली के पुत्र यश तेली और तरूण तेली को राजकीय सेवा में नियुक्ति देने का निर्णय लिया है। नियुक्ति के लिए नियमों में शिथिलता दी गई है।
इस दौरान शाहपुरा कांग्रेस प्रत्याशी मनीष यादव, पूर्व राष्ट्रीय संयोजक दिलीप सिंह सिसोदिया, खंडेला कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष मील मौजूद थे।