उदयपुर, 1 जून। उदयपुर जिले की गोगुंदा पंचायत समिति के पडावली कला गांव कचौड़ी बस्ती में बुधवार को जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों की बैठक रखी गई जिसमें जल जीवन मिशन के तहत परियोजना का 5 प्रतिशत जन सहयोग जमा करवाने हेतु चर्चा की गई।
बैठक में बताया कि इस परियोजना का संचालन ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा किया जाएगा। सभी ने अपनी सहमति जताते हुए जन सहयोग राशि जमा करवाने का निर्णय लिया। इसके तहत बैंक खाता खुलवा दिया गया है और जन सहयोग राशि 3 जून 2022 को जमा होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय सरपंच सीताबाई ने की। बैठक में जल जीवन मिशन एवं सृष्टि सेवा समिति के प्रभारी दला राम गमेती मौजूद रहे।