मुख्य सचिव ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की तैयारी की समीक्षा की
उदयपुर 26 अगस्त। राज्य सरकार द्वारा 29 अगस्त से प्रदेश में आयोजित किए जा रहे खेलों के महाकुंभ राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की तैयारियों की समीक्षा मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से की। उन्होंने प्रदेश के समस्त जिलों के कलेक्टर्स से संवाद कर तैयारियों के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि सभी जिला कलेक्टर अच्छी तैयारी रखें जिससे कि इन खेलों का सफल आयोजन हो सके। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 30 लाख खिलाडि़यों ने पंजीयन कराया है जिसमें कि अब तक प्रदेश में अब तक 2 लाख 5 हजार से अधिक टीमों का गठन हो गया है। उन्होंने सभी जिला कलेक्टर को खिलाडि़यों द्वारा नियमित अभ्यास सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि 29 अगस्त को प्रदेश के समस्त ग्राम पंचायतों से राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आगाज होगा। इस हेतु सुबह 8.30 बजे शुभारंभ होगा कार्यक्रमों का आयोजन लगभग 30 मिनट का होगा, जिसके बाद खेल शुरू हो जाएंगे।
वीसी के दौरान उन्होंने जिलेवार टीमों के गठन, खेल सामग्री की खरीद, प्रैक्टिस फोटो वीडियो अपलोड आदि की समीक्षा की। इस दौरान विभिन्न जिलों के जिला कलेक्टर से बात कर समस्याओं को जाना। मुख्य सचिव ने ग्राम पंचायतों में कला जत्था द्वारा होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कला जत्था की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सीएस ने सराहा उदयपुर कलेक्टर ताराचंद मीणा का नवाचार:
मुख्य सचिव उषा शर्मा ने वीडियो कांफ्रेंस के दौरान उदयपुर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा द्वारा हॉकी के खिलाड़ियों के लिए सीएसआर मद से 600 हॉकी एवं सिंथेटिक बॉल की खरीद कर उपलब्ध कराने के नवाचार की सराहना की। मुख्य सचिव ने कहा कि उन्हें उदयपुर में इस महाकुंभ को लेकर उत्साह साफ नजर आ रहा है जिससे वे भी खुद ही उत्साहित हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंस समाप्त होने के बाद जिला कलेक्टर ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयंक मनीष, जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन सहित अन्य अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा भी की। कलेक्टर ने शेष तैयारियां त्वरित गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए।