उदयपुर में अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को किया रेस्क्यू
उदयपुर, 24 अगस्त। जिले में गत दो दिनों से हो रही बारिश के बाद अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ की टीम के साथ भारतीय सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभाल रखा है।
सेना के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी अनुसार उदयपुर में अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को रेस्क्यू करने के लिए आवश्यक संसाधनों से लेस भारतीय सेना के जवान भी पहुंचे हैं। सेना के जवानों ने जिले के ओरड़ी गांव में नदी के बहाव में बहे एक व्यक्ति को ढूंढने के कार्य में स्थानीय एसडीआरएफ टीम व ग्रामीणों को सहयोग किया। सेना के गोताखोरों को भी इस कार्य में लगाया गया है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के बचाव और मदद के लिए सेना अंत तक कार्य करेगी।