फिजिकल ट्रेनिंग में दिखा जवानों का उत्साह 

एमएसएफ कम्पनी का अपने सुरक्षाकर्मियों की फिटनेस पर फोकस                             

Udaipurviews उदयपुर 22 मई । निजी सुरक्षा एजेंसियों में एमएसएफ (मोर्डन वीर रेज सिक्युरिटी फोर्स) अपने जवानों के शारीरिक फिटनेस पर ज्यादा फोकस कर रहा है। कोरोनाकाल के दौरान भी जवान अपनी वेल फिटनेस के बूते ड्यूटी पर मुश्तैद रहे थे। उन्हें विशेषज्ञ समय-समय पर वर्चुअल मीटिंग-ट्रेनिंग व नित नए टिप्स और टास्क देते रहे। रविवार अलसुबह कम्पनी की उदयपुर यूनिट के सभी जवान यहां फतहसागर की पाल पर एकत्र हुए। स्थानीय प्रबन्धक महेंद्र सिंह की देखरेख में जवानों को फिजिकल ट्रेनिंग दी गई। जिसमें जवानों ने खासा उत्साह दिखाया।

शाखा प्रबंधक महेंद्र सिंह ने बताया कि कम्पनी से जुड़े हर जवान को वर्चुअल ट्रेनिंग केम्प और क्लास प्रतिमाह दी जा रही है। कोरोना की वजह से जवानों को फिजिकल ट्रेनिंग देने में परेशानी आयी थी। अब हालात सामान्य हैं। ऐसे में सुरक्षाकर्मियों के फिटनेस को फोकस किया जा रहा है। इस फील्ड में फिजिकल फिटनेस पहली प्राथमिकता होती है। इसी क्रम में इस माह जवानों को वर्चुअल प्रोग्राम से हटकर अब खुले में एकत्र कर फिजिकल टिप्स और टास्क दी जा रही है। लम्बे समय बाद सभी जवान रविवार को अलसुबह उत्साह के साथ फतहसागर पाल पहुंचे जहां उन्हें फिजिकल ट्रेनिंग दी गई। शाखा प्रबंधक महेंद्र सिंह ने बताया कि गत 2 वर्षों से कोरोना काल की वजह से सभी जवानों को एक जगह एकत्रित नहीं कर पा रहे थे। सरकार की गाइडलाइन के तहत फिजिकल ट्रेनिंग नहीं दे पा रहे थे। हालांकि उस विकट स्थिति के बावजूद भी कम्पनी के उदयपुर कार्यालय द्वारा समय-समय पर वर्चुअल ट्रेनिंग दी गई। रविवार को सुबह 6:30 फतहसागर पर फिजिकल ट्रेनिंग दी गई ।जिसमें विभिन्न विभागों व संस्थाओं में तैनात जवानों ने भाग लिया । शाखा प्रबंधक व ट्रेनर महेंद्र सिंह ने  सर्वप्रथम जवानों का परिचय करवाया।  तत्पश्चात जवानों को भीषण गर्मी और बढ़ते तापक्रम से लगातार बढ़ रही घटनाओं के बारे में जवानों को सावचेत किया। उन्होंने आग क्या है, आग के प्रकार, आग लगने पर उसे कैसे काबू में किया जाता है ? आदि के बारे में बारीकी से जवानों को समझाया। फिजिकल फोकस के तहत जवानों को प्राथमिक उपचार , सीपीआर कैसे, कब और किसको देना है?  मरहम पट्टी, स्ट्रक्चर पर लाने ले जाने व घायलतरीका घायल व्यक्ति को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के तरीके बताए।  सॉफ्ट स्किल ड्यूटी के दौरान एक सुरक्षाकर्मी के अंदर सॉफ्ट स्किल का भी होना जरूरी है। महेंद्र सिंह ने बताया कि अंत सभी जवानों का टेस्ट लिया गया।   जिसमें जवानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इससे पूर्व लम्बे समय बाद आज पहली बार सभी जवान अलसुबह यहाँ एकत्र हुए। काफी सुकून महसूस किया। अंत में 10 मिनट का ओपन सेशन भी रखा गया। जिसमें गार्डो ने अपने अनुभव शेयर किए। वहीं कंपनी के बारे में जानकारी दी गई। राष्ट्रगान के साथ ट्रेनिंग केम्प का समापन हुआ। 

By Udaipurviews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Posts

error: Content is protected !!