उदयपुर, 27 जून। ठाकुरजी श्री 1008 श्री जगन्नाथरायजी की रथ यात्रा उपलक्ष्य पर श्री रथ समिति, उदयपुर द्वारा स्थानीय जगदीश चौक प्रांगण में दिनांक 29/06/2022, बुधवार को सायंकाल 7.30 बजे से प्रभु इच्छा तक भक्ति मय भव्य विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। इस भजन संध्या कार्यक्रम में भजन गायिका श्रीमती आशा वैष्णव, अहमदाबाद अपनी प्रसिद्ध भाव पूर्ण भजनों की प्रस्तुति देंगी। श्री रथ समिति उदयपुर का सभी भक्त जनों से निवेदन हैं कि इस भक्तिभाव पूर्ण भजन संध्या में अधिका अधिक संख्या में सपरिवार पधारें । भजन संध्या कार्यक्रम की सुव्यवस्थित व्यवस्था समिति उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में की रहेंगी ।
भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा 1 को
कानून, यातायात एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए कलक्टर ने विभागों को दिए निर्देश
श्री रथ समिति द्वारा आगामी 1 जुलाई को भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के दौरान यातायात एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सोमवार को जिला मजिस्ट्रेट ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में कलक्टर ने समिति के सदस्यों से आयोजन की तैयारियों के संबंध में चर्चा करते हुए आयोजन के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने की बात कही। वहीं पुलिस विभाग को सुरक्षा एवं यातायात के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निगम, यूआईटी, एवीवीएनएल एवं अन्य संबंधित विभागों को अपने-अपने विभागीय दायित्वों को निभाने के निर्देश देते हुए रथयात्रा के मार्ग में आने वाले अवरोधों को पूर्ण रूप से हटाने, साफ-सफाई बनाए रखने के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए।
कलक्टर ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मंगलवार को तय रूटों का निरीक्षण करने की बात भी कही।
बैठक में एडिशनल एसपी अशोक मीणा, एडीएम प्रभा गौतम, संबंधित क्षेत्रों के थानाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में धर्माेत्सव सेवा समिति, जगन्नाथ रथ यात्रा समिति सहित अन्य समितियों के सदस्यों ने भी अपने सुझाव दिए।