उदयपुर/ 10 अगस्त 2022, आजादी की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर आजादी की गौरव यात्रा आज उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से अस्थल मंदिर से प्रारम्भ होकर मंड़ी की नाल, हनुमान चौक, तीज का चौक, देहलीगेट पर शांति-आनंदी शहीद स्मारक पर समाप्त हुई। स्मारक पर पुष्प अर्पित किये। रैली में भगतसिंह, सुखदेव, चन्द्रशेखर आजाद, भीमराव अम्बेडकर आदि स्वतंत्रता सेनानियों के जिन्दाबाद के नारे लगायें।
इस अवसर पर त्रिलोक पूर्बिया, पंकज कुमार शर्मा, राजीव सुहालका, फतहसिंह राठौड़, सुरेश श्रीमाली, सीमा पंचाली, रेखा डांगी, दिनेश दवे, दीपक सुखाडिया, गिरिश भारती, गोपाल राय नागर, मोहम्मद अय्यूब, विनोद जैन, नेहा कुमावत, रंजना साहू, मनीष शर्मा, सोमेश्वर मीणा, रविन्द्रपाल सिंह कप्पू, उदयनन्द पुरोहित आदि कई कांग्रेसजन उपस्थित थे।