जयपुर, 26 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राजस्थान पयर्टन विकास निगम के 6 होटलों में जीर्णोद्धार के लिए 10 करोड़ रूपये से अधिक की स्वीकृति प्रदान की है। इससे होटलों में पर्यटकों के लिए सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
गहलोत की स्वीकृति से आरटीडीसी की जयपुर में गणगौर, अजमेर में खादिम, उदयपुर में कजरी, सिरोही आबू में शिखर माउंट, भरतपुर में फोरेस्ट लॉज एवं अलवर सरिस्का में टाईगर डेन होटल का जीर्णोद्धार होगा।