आजादी के अमृत महोत्सव पर कोविड वैक्सीन की फ्री प्रिकॉशन डोज का तोहफा

उदयपुर में कलेक्टर मीणा ने प्रिकॉशन डोज लगवाकर की शुरूआत
उदयपुर, 15 जुलाई। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सरकार ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को कोविड वैक्सीन की फ्री प्रिकॉशन डोज का तोहफा दिया है। इसके तहत 15 जुलाई से आगामी 75 दिन तक सरकारी कोविड वैक्सिनेशन केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को अब टीके की तीसरी डोज यानी प्रिकॉशन डोज मुफ्त लगाई जाएगी।
उदयपुर जिला मुख्यालय पर कोविड वैक्सीन के इस अमृत महोत्सव की शुरुआत उदयपुर में पीएचसी भूपालपुरा पर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने खुद प्रिकॉशन डोज लगवाकर की। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी, आरसीएचओ डॉ.अशोक आदित्य, डब्ल्यूएचओ से डॉ अक्षय व्यास, यूएनडीपी से मुदित माथुर सहित अस्पताल स्टाफ व काफी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।
कलेक्टर मीणा ने कहा कि राज्य सरकार हमेशा से ही आमजन के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील रही है। कोविड वैक्सिनेशन को बढ़ावा देने के लिए पहले जहां 18 से अधिक उम्र के लोगों को प्रिकॉशन डोज के लिए पैसे चुकाने पड़ते थे वहीं अब इसे आगामी 75 दिन के लिए फ्री किया गया है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि पात्र लाभार्थी सरकार द्वारा चलाए इस विशेष अभियान का लाभ उठाए एवं परिवार व समाज को सुरक्षित रखने में सहयोग करें।
सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर लगेगी यह निःशुल्क डोज:
सीएमएचओ डॉ.दिनेश खराड़ी ने बताया कि 15 जुलाई से शुरू हुआ यह विशेष अभियान 30 सितंबर तक चलेगा। इन 75 दिनों में जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड वैक्सीन की निशुल्क प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में भी सभी अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित आरएनटी मेडिकल कॉलेज में चल रहे वैक्सिनेशन सेंटर पर भी ये सुविधा उपलब्ध रहेगी। डॉ खराड़ी ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे लाभार्थी जिनको वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाए 6 माह या 26 सप्ताह से अधिक समय हो गया है वो फ्री प्रिकॉशन डोज के लिए पात्र होंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!