उदयपुर, 18 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के अन्तर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत केंद्र एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा शहर के विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई।
अकादमी सचिव डॉ. बसन्त सिंह सोलंकी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के अन्तर्गत महाराणा भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय (कन्या इकाई), गुरु नानक कन्या महाविद्यालय, राउमावि बड़ी, राजस्थान महिला गेलडा उमावि, गुरु नानक पब्लिक स्कूल, भूपाल नोबल्स सीनियर सैकण्डरी पब्लिक स्कूल एवं रोज एकेडमी स्कूल आदि में स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भागीदारी कर देश-प्रेम एवं देश-भक्ति की भावनाओं को स्लोगन व पोस्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया।
इन प्रतियोगिताओं में गुरु नानक कन्या महाविद्यालय उदयपुर में आयुषी शर्मा प्रथम, खुशी कंवर द्वितीय, काजल गांछा तृतीय रही। महाराणा भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय (कन्या इकाई) में पायल जाट प्रथम, पुष्पा कंवर द्वितीय तथा विद्या प्रजापत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राजस्थान महिला गेलडा उच्च माध्यमिक विद्यालय में हिमांशी माली प्रथम, तस्किन फातिमा द्वितीय, चित्रा साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गुरुनानक पब्लिक स्कूल के दीपांशु शर्मा प्रथम, भक्ति जांगिड़ प्रथम, ईशिका मेघवाल द्वितीय, मोनिका पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ी में सुश्री ललिता गमेती प्रथम, सुश्री मधु मेघवाल द्वितीय तथा दक्ष सुथार तृतीय रहें। इसी प्रकार भूपाल नोबल्स सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में भार्या सारंगदेवोत प्रथम, मुस्कान चुण्डावत द्वितीय तथा संस्कृति नरुका तृतीय स्थान पर रहें। रोज एकेडमी उदयपुर में वंशिका खटिक प्रथम, शेख समीन व नेहल खत्री द्वितीय तथा कोनीन व हिमांशी राठौड़ तृतीय रहें। इस अवसर पर अकादमी द्वारा विजेताओं को प्रमाण-पत्र, अकादमी की पुस्तकों का सेट, पोस्टर-बैनर, राष्ट्रीय ध्वज, ब्रोंच, टॉफी, बिस्टिक आदि प्रदान किया। अकादमी सचिव ने सफल आयोजन के लिए सभी महाविद्यालय एवं विद्यालयों के संस्था प्रधानों, स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को बधाई दी।