अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में पैन इंडिया श्री उत्सव में पहुँची देश भर की 80 एंटरप्रेन्योर्स पहुँची महाप्रज्ञ विहार

उदयपुर. शहर के महाप्रज्ञ विहार में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल उदयपुर के तत्वावधान में दूसरी बार पैन इंडिया श्री उत्सव की आयोजना हुई , आगरा,जयपुर, इंदौर ,कोलकाता,जयपुर, जोधपुर, कांकरोली, नाथद्वारा, राजसमंद , भीलवाड़ा, तीतडी,गुजरात सहित अनेक शहरों से 80 महिला एंटरप्रेन्योर्स ने महिला सशक्तिकरण के इस अभिनव आयाम में अपने  बिज़नेस स्टार्टअप्स के स्टॉल्स लगाये ।  उदयपुर राजपरिवार की सदस्य  निवृत्ति कुमारी मेवाड़ , राष्ट्रीय महामंत्री  नीतू ओस्त्वाल, राष्ट्रीय सदस्य डॉ नीना कावडिया,  उषा सिसोदिया, राष्ट्रीय श्री उत्सव सहप्रभारी मनाली चोरडिया, (अ भा ते म मं) उदयपुर ते म मं अध्यक्षा सीमा बाबेल, मंत्री  ज्योति सहित गण मान्य जनों ने रिबन खोलकर पैन इंडिया श्री उत्सव का उद्घाटन किया ।
महामंत्री नीतू ओस्तवाल ने कहा- महिलाओं और महिला मंडल को स्वावलंबी बनाने का यह ज़मीनी प्रयास है , पैन इंडिया श्री उत्सव के इस सुखद आयोजन के लिए उदयपुर महिला मंडल  साधुवाद की पात्र है
 निवृत्ति कुमारी ने इस अनूठे प्रयास की सराहना करते हुए  सभी स्टाल्स का अवलोकन करने के साथ स्वयं भी शॉपिंग भी की । उन्होंने कहा- हर वर्ष ये आयोजन होने चाहिए
आर्ट एंड क्राफ्ट, फ़ूड एंड बेवरैजेस, डिज़ाइनर क्लोदिंग्स, होम डेकॉर, हैंडिक्राफ़्ट्स, ज्वैलरी, हर्बल ब्यूटी प्रोडक्ट, न्यूमेरोलॉजी, टर्रोट रीडिंग, के 80 स्टॉल्स में दोपहर बारह से रात 10 बजे तक शहरवासी शॉपिंग करने आते रहे
तेरापंथ महिला मंडल द्वारा महिलाओं के साथ आने वाले बच्चों के मनोरंजन के लिए
पॉटरी,इंस्टेंट मेहंदी, इंस्टेंट टैटू, के साथ मेवाड़ की लोक कला परंपरा का आदि कठपुतली प्रदर्शन का भी प्रबंध किया जिसका भावी पीढ़ी ने जेई भर का लुत्फ़ उठाया
वही अरावली हॉस्पिटल्स के सौजन्य से   निशुल्क मेडिकल चेकअप के तहत ब्लड प्रेशर, सुगर, फर्स्टऐड आदि उपलब्ध करवायी गई
रात साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक आयोजन के आकर्षण का केंद्र लकी ड्रा का आयोजन मुनि संबोध कुमार मेधांश के सान्निध्य में किया गया जिसमे 25 लोगो के नाम खुले इयरबड्स, ब्लुटूथ स्पीकार, माइक स्पीकर, ईयरफ़ोन्स, अल्ट्रा वॉच।
गिफ्ट हैंपर्स मिलते ही खिल खिला उठे लकी विनर्स के चेहरे
 टीम श्री उत्सव की हुई भरपूर सराहना
पैन इंडिया श्री उत्सव के ऐतिहासिक आयोजन में टीम श्री उत्सव संयोजक डॉ डिम्पी जैन , पंकज हिरण , रेखा जैन , सह संयोजक मीना कच्छारा, डिम्पल पोरवाल, प्रिंजल रुनवाल, अपेयरल्स एंड एक्सेसरीज़ संयोजक दीपिका जैन , ख़ुशबू सुराणा, पिंकी जैन , इवेंट मैनेजमेंट संयोजक मोनिका मारू, अलिशा कर्नावट, करुणा पोरवाल,हिना दुग्गड, किड्स जोन संयोजिका सपना बोलिया, अर्पिता धींग, आर्ट एंड क्राफ़्ट्स संयोजक अभिलाषा जैन ,फ़ूड एंड बेवरेजेस संयोजिका शीतल गुनेचा, सुनीता दुग्गड, अंजू हिंगड़, मेडिकल संयोजक स्नेहा जैन की  मुनिवृन्द व राष्ट्रीय पदाधिकारियों सहित आगंतुक 1500 शहरवासियों ने कुशल प्रबंधन की भूरी भूरी प्रशंसा की
प्रायोजको का हुआ सम्मान
कार्यक्रम के प्रायोजक श्रीमती कंकु बाई इंद्रा सीमा धाकड़ शिशोदा, मुंबई शांति लाल मारू  सुखलाल सियाल,करुणा जैन,डॉ अनुष्का ग्रुप
नवरूप ,मल्टीमार्बल करधरइलेक्ट्रॉनिक्स,बियोंड रॉक्स,व्हीटिक्सअर्हम एकेडमी,इन्वेस्ट रम्या,तुलसी निकेतन एकेडमी,नीलम किचन,अरावली,सिद्धार्थ मार्बल एंड ग्रेनाइट अलंकार ज्वेलर्स, आर.एल चौफला, भारतीय ज्वेलर्स,पायनियर का मंडल द्वारा ओपर्णा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!