दो और प्रत्याशियों ने भरे पर्चे नामांकन का आज अंतिम दिन

उदयपुर, 3 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव- 2024 के दूसरे चरण के तहत चल रही नामांकन प्रक्रिया में बुधवार को उदयपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए दो और प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया। इसके साथ अब तक कुल 5 प्रत्याशियों ने 11 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। गुरूवार को नामांकन का अंतिम दिन रहेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं लोकसभा चुनाव रिटर्निंग अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि बुधवार को घोड़ासर फला तहसील सेमारी निवासी डॉ सविता कुमारी अहारी/देवजी मीणा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है। वहीं खोखारदा खेरवाड़ा निवासी राजेंद्रकुमार मीणा पुत्र प्रेमलाल मीणा ने इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया है। पोसवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन की गुरूवार को अंतिम तिथि रहेगी। चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी गुरूवार सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय (जिला कलक्टर कार्यालय) में उपस्थित होकर नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। नामांकनों की जांच 5 अप्रैल को की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अप्रैल रहेगी। उल्लेखनीय है कि उदयपुर संसदीय क्षेत्र के लिए अब तक कुल 5 प्रत्याशियों की ओर से 11 नामांकन पत्र भरे गए हैं।

होम वोटिंग व डाक मत पत्रों में शत प्रतिशत मतदान के करें प्रयास
निर्वाचन विभाग की वीडियो कांफ्रेंसिंग में तैयारियों पर चर्चा

उदयपुर, 3 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव- 2024 के तहत बुजुर्ग एवं दिव्यांगजनों को प्रदत्त होम वोटिंग सुविधा तथा चुनाव कार्य में नियोजित सुरक्षाकर्मियों सहित अन्य कार्मिकों के लिए डाक मत पत्रों से मतदान की व्यवस्था को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से तैयारियों पर चर्चा की गई।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पारीक ने जिले वार आरएसी जवानों के मतदान की व्यवस्था पर चर्चा की। उन्होंने जिले वार आरएसी एवं पुलिसकर्मियों की संख्या और उनके मतदान को लेकर स्थापित किए जाने वाले फैसिलिटी सेंटर्स की जानकारी ली। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों की प्रथम व द्वितीय चरण के मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में ड्यूटी के चलते यथासंभव 6 अप्रैल से ही उनके लिए फैसिलिटी सेंटर स्थापित कर मतदान कराना सुनिश्चित करने तथा अन्य कार्मिकों के लिए निर्धारित समय चक्र के अनुसार फैसिलिटी सेंटर लगाकर मतदान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने होम वोटिंग का विकल्प चुनने वाले 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों तथा 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले दिव्यांगजनों के संबंध में भी जानकारी देते हुए निर्वाचन आयोग की ओर से तय तिथियों में घर-घर जाकर मतदान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई पात्र मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहे इसका पूरा ध्यान रखा जाए तथा पीबी और होम वोटिंग में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाएं। वीसी के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वीडियो कांफ्रेन्स हॉल में डाक मतपत्र एवं होम वोटिंग प्रकोष्ठ प्रभारी नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, सहप्रभारी उपनिदेशक स्थानीय निगम विनोद कुमार सहित नोडल विभागों के अधिकारी व प्रकोष्ठ से जुड़े कार्मिक उपस्थित रहे।

जनजाति समुदाय की महिलाओं की मांडणा कला प्रदर्शनी का शुभारंभ 4 को
उदयपुर, 3 अप्रेल। जनजाति समुदाय की महिलाओं की मांडणा कला प्रदर्शनी का शुभारंभ 4 अप्रैल को मध्यान्ह 12 बजे बागोर की हवेली में होगा। शुभारंभ टीएडी आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, एएफडी. फ्रांस के कार्यक्रम निदेशक केलिसे ब्रुइल, मुख्य वन संरक्षक सुनील कुमार, टीआरआई निदेशक अनिल कुमार शर्मा व कोटड़ा आदिवासी संस्थान के सचिव बाबुलाल गमार के आतिथ्य में होगा। इस प्रदर्शनी में भील और गरासिया समुदाय की जनजाति महिलाओं द्वारा तैयार की गई 76 मांडणा पेंटिग्स की प्रदर्शन किया जाएगा।
निदेशक (सांख्यिकी) अर्चना रांका ने बताया कि जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, टीआरआई, कोटड़ा आदिवासी संस्थान, वन विभाग और मेटिज के संयुक्त तत्वावधान में 23 जनजाति महिलाओं द्वारा मांडणा कला का प्रशिक्षण प्राप्त किया था, जिसके उपरान्त कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें  केनवास पर मांडणा पेंटिग्स तैयार की गईं इस कला को देश विदेश में पहचान दिलाने एवं इससे महिलाओं की आजीविका बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी 07 दिवस तक चलेगी जिसमें पेंटिग्स का विक्रय भी किया जायेगा। प्रदर्शनी 4 अप्रैल से 10 अप्रैल तक प्रातः 10 से सायं 6 बजे तक आम दर्शकों के लिए खुली रहेगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!