व्यय प्रेक्षक द्वारा किया गया अभ्यर्थी व्यय रजिस्टरों का निरीक्षण एक अभ्यर्थी को दिया नोटिस

चित्तौड़गढ़ 16 अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री मुकेश राठोड एवं श्री निलय बुनकर द्वारा मंगलवार को लोकसभा आम चुनाव -2024 की संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ के अभ्यर्थियों के व्यय रजिस्टर एवं लेखा दलों द्वारा तैयार किये गये छाया प्रेक्षण रजिस्टरों का प्रथम निरीक्षण किया गया।
     व्यय प्रेक्षकों द्वारा उपस्थित अभ्यर्थियों एवं उनके अभिकर्ताओं को संबोधित करते हुए व्यय रजिस्टर को अद्यतन रखने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश प्रदान किये गये। साथ ही संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के सहायक व्यय प्रेक्षकों एवं लेखा दलों के प्रभारियों को छाया प्रेक्षण रजिस्टर संधारण के संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये।
 लोकसभा निर्वाचन हेतु चुनाव लडने वाले 18 उम्मीदवारों में से 17 उम्मीदवारों द्वारा अपने व्यय लेखा रजिस्टर प्रस्तुत किये गये, किन्तु निर्दलीय प्रत्याशी रामेश्वर लाल बैरवा द्वारा अपना व्यय लेखा रजिस्टर निरीक्षण हेतु प्रस्तुत नहीं किये जाने से श्री बैरवा को निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार रिटर्निंग अधिकारी चित्तौडगढ द्वारा व्यय लेखा रजिस्टर प्रस्तुत करने हेतु नोटिस जारी किया गया एवं दिनांक 17 अप्रैल तक व्यय लेखा रजिस्टर का निरीक्षण कराये जाने हेतु पाबंद किया गया। बैठक में राघव शर्मा अति. नोडल अधिकारी व सूर्य प्रकाश चिमनानी सहायक व्यय प्रेक्षक मुख्यालय एवं समस्त विधानसभा क्षेत्रों के सहायक व्यय प्रेक्षक एवं लेखादल उपस्थित रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!