थाना टीडीः-दिनांक 14.05.2022 प्रार्थी श्री षिवा पिता रतना निवासी सरू, फला हायला कुई, टीडी जिला उदयपुर ने रिपोर्ट पेष की कि दिनाक 13.05.2022 को मुझ प्रार्थी के भाई श्री भीमराज की दुकान पर रात्री करीब 9.00 बजे पप्पु पिता कालु जी निवासी सरु, जाम्बु फला जिला उदयपुर व इसके साथ करीब 08 अज्ञात व्यक्ति अपनी मोटर साईकिल लेकर आए तथा मेरे भाई से 01 रुपये की तीन बिडी मांगने लगे। मेरे भाई ने कहा की 01 रुपये मे तीन बिडी नही आती है तो पप्पु व इसके साथियों ने मेरे भाई के साथ बहस बाजी व गाली गलौज करते हुऐ मारपीट शुरु कर दी। मेरे भाई ने बीच बचाव हेतु चिल्लाए तो मैं घर से दौडकर दुकान पर गया तो इन लोगो ने मेरे साथ भी पत्थर व लठ्ठ से मारपीट शुरु कर दी। जिसकी वजह से मेरे सिर व पीठ मंे चोटे आई है। भाई भीमराज के सिर में ज्यादा चोट आने से हॉस्पीटल में भर्ती कराया जहा पर दिनांक 14.05.2022 को भीमराज की दौराने ईलाज मृत्यु हो गयी। वगैरा रिपोर्ट पर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
प्रकरण में पूर्व में 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एक विधि से संघर्षरत बालक को डिटेन किया जा चुका है।
जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर श्री मनोज कुमार ने प्रकरण में शेष अभियुक्तों की शिघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे। जिस पर कुन्दन कंवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व जितेन्द्र सिंह वृताधिकारी गिर्वा के सुपरविजन में गोपालकृष्ण थानाधिकारी टीडी मय टीम द्वारा प्रकरण मंे शेष अभियुक्त संजय कुमार पिता प्रभुलाल निवासी सरू, फला जाम्बु, परसाद को मुखबीर की सुचना पर सरूपाल के जंगलो से बाद पुछताछ गिरफ्तार किया व एक विधि से संघर्षरत बालक को कागदर ऋषभदेव से डिटेन किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः- गोपालकृष्ण थानाधिकारी थाना टीडी, बसन्त कुमार सउनि., कालुलाल हैड कानि.2402,
म्ुकेश कुमार कानि.2640, रविशंकर कानि.2688, विकास कुमार कानि.51, भुपेन्द्र सिंह कानि.387, लोकेश रायकवाल साईबर सैल।