नर्सेज द्वारा कोविड में कई गई सेवाओ का प्रतिफल जीवन भर मिलेगा, मरीजों के साथ किए गए अच्छे व्यवहार से आधि बीमारी खत्म हो जाती है – जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर शहर की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह

उदयपुर ।  राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर (शहर) की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह व राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन सोमवार को सुबह 12 बजे आरएनटी मेडिकल कॉलेज के न्यू लेक्चर थियेटर में  आरएनए की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को मुख्य अतिथि जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने शपथ ग्रहण कराई । मुख्य अतिथि जल संसाधन मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीया ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र के ज्यादातर बीमार गुजरात जाते है । मरीजों के साथ किए गए अच्छे व्यवहार से आधि बीमारी खत्म हो जाती है । प्रदेश में 10 लाख रुपए तक  का स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करना मुख्यमंत्री जी का करिश्मा है । इससे कई परिवार आबाद हो गए । पद के शपथ की अलग ही महत्व बताते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को भी शपथ के अनुरूप ही अपने व्यवहार में परिवर्तन करते हुए देश व जनहित में कार्य करना चाहिए । कोविड में जहां पति पत्नी से , पिता पुत्र से दूरी बनाए रखे हुए थे ऐसे में नर्सेज द्वारा दी गई सेवाओ की सराहना करते हुए इसका आपको जीवनभर प्रतिफल मिलना बताया । सीनियर नर्सिंग ऑफिसर पंकज जैन  धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया । समारोह का संचालन नरेश कतीजा ने किया । समारोह के विशिष्ट अतिथि इंटक के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली,  संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट,  आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ . लाखन पोसवाल, महाराणा भूपाल राजकीय सामान्य चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. आर एल सुमन, एसएसबी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. विपिन माथुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकरलाल बामणिया व  महाराणा भूपाल राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मुख्य नर्सिंग अधीक्षक तारा सालवी थी । समारोह में बाल चिकित्सालय के नर्सिंग अधीक्षक दामोदरलाल वाराणिया, पन्नाधाय राजकीय महिला चिकित्सालय की नर्सिंग अधीक्षक निशा हरीविलास व कमोदिनीजी, टीबीएस बड़ी की नर्सिंग अधीक्षक लक्ष्मी असोड़ा, महेंद्र भणात व भगवान सिंह गहलोत, सेटेलाइट हॉस्पिटल हिरण मगरी की नर्सिंग अधीक्षक केसर कोटेड, एसएसबी हॉस्पिटल के नर्सिंग अधीक्षक मोहनलाल मेघवाल, सेटेलाइट हॉस्पिटल अंबामाता के नर्सिंग अधीक्षक फरीदुद्दीन  मंसूरी, राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ग्रामीण के  जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह शक्तावत, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत आमेटा, लक्ष्मीलाल वीरवाल, कर्मचारी महासंघ के दिनेश वैष्णव, यशवंत पांडेय सहित सैंकड़ो नर्सेज उपस्थित थे । इस दौरान सीनियर नर्सिंग ऑफिसर नरेश पूर्बिया सहित श्रेष्ठ कार्य करने वाली नर्सेज को सम्मानित किया गया ।

नर्सेज के लिए क्लॉक रूम की व्यवस्था फिर होगी शुरू

अतिथियों ने दीप प्रज्वलन समारोह का शुभारंभ किया उसके बाद अतिथियों का माल्यार्पण कर मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया । संगठन के संरक्षक गिरीश जोशी ने अतिथियों के स्वागत उद्बोधन के बाद नर्सेज के लिए पूर्व में बंद की गई क्लॉक रूम की व्यवस्था पुनः शुरू करने, चिकित्सालय में स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए भर्ती करने, जीर्ण शीर्ण जीएनएमटीसी हाल का जीर्णोद्धार कराने, कोविड-19 दौरान नर्सेज को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने की मांग की गई ।  संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने समारोह को संबोधित करते हुए बताया कि नर्सेज के सहयोग से भीलवाड़ा में कोविड  मॉडल देश भर में सफल रहा। नर्सेज ही दिनभर मरीज के साथ  रहकर सेवा करता हैं ।उन्होंने कहा कि नर्सेज को राजकीय आवास आवंटन के बहोत से आवेदन प्राप्त हुए है उक्त आवेदनों की सूची मेडिकल कॉलेज के  पिं्रसिपल को उपलब्ध करा दी जाएगी कॉलेज से ही राजकीय आवास का आवंटन होगा । आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य व नियंत्रक डॉ. लाखन पोसवाल जीएनएमटीसी हाल का निर्माण कराने, गाइडलाइन के अनुरूप नर्सेज के चेंजिंग व बैठक रूम उपलब्ध कराने, क्लॉक रूम की व्यवस्था फिर से शुरू करने सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया । उन्होंने कहा कि चिकित्सक व नर्सिंगकर्मी में सामंजस्य पूरे राज्य में अनुकरणीय हैं । 

इन्होंने ली शपथ 

प्रवीण चरपोटा ने जिलाध्यक्ष, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर रमेश आर्य, सुरजमल सालवी व गिरीश जोशी ने संरक्षक, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर रमेश आमेटा, जितेन्द्र भटनागर, सुखलाल धाकड,  नुरानी मईडा व महेन्द्र सिंह सारंगदेवोत ने सलाहकार, भगवान सिंह गहलोत, फरिदुदीन मंसूरी व सुरेश खोखावत ने विशेष आमंत्रित सदस्य, जगदीश पुर्बिया, चंद्रप्रकाश सिसोदिया व पुष्कर वीरवाल ने प्रदेश प्रतिनिधि, प्रमोद भाटी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, लोकेश अहारी उपाध्यक्ष, पंकज जैन महासचिव, मुकेश मेघवाल कोषाध्यक्ष, प्रफुल गाँधी मीडिया प्रभारी, ओमप्रकाश मीणा कार्यालय मंत्री, मनीष भणात संगठन मंत्री, कपिल वैष्णव सांस्कृतिक मंत्री, दिलीप यादव ने खेल मंत्री के पद पर शपथ ली । इसी तरह उर्मिला मीणा, महेंद्र अहारी, चन्द्रपाल सिंह चौहान, शिवचरण पारगी, विकास लट्टा, सचिन वैष्णव, शीतल भणात, गीता डामोर, निर्मला माल, हितेन्द्र श्रीमाली व दुर्गा रंगोत को कार्य कार्यकारिणी सदस्य के पद की शपथ दिलाई ।

By Udaipurviews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Posts

error: Content is protected !!