एमबी चिकित्सालय में भर्ती महिला को पंहुचाया सखी वन स्टॉप सेन्टर
उदयपुर, 03 अगस्त। माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में श्रीमान अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के निर्देशों के प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने सखी वन स्टॉप सेन्टर का औचक निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने एमबी चिकित्सालय में भर्ती एक जरूरतमंद महिला को सखी वन स्टॉप पहुंचाया और केन्द्र प्रभारी को महिला की उचित देखभाल के साथ काउंसलिंग कर परिवार का पता लगाने व पुनर्वासित करने के निर्देश दिण्। एडीजे शर्मा ने बताया कि महाराणा भूपाल चिकित्सालय की मनोचिकित्सा ईकाई में कुछ दिनों पूर्व एक महिला को रेल्वे पुलिस द्वारा भर्ती करवाया गया था। महिला के सिर में टेªन से गिरने के कारण चोट लग गई थी । मनोचिकित्सा विभाग महाराणा भूपाल चिकित्सालय के प्रभारी डॉ सुशील खेराडा ने प्राधिकरण सचिव शर्मा को जानकारी दी कि महिला अब स्वस्थ है लेकिन वह बाहरी राज्य की होकर अकेली है। सचिव ने इसकी जानकारी सखी वन स्टॉप सेन्टर की इंचार्ज किरण पटेल को दी। इस पर वन स्टॉप की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को सखी वन स्टॉप सेन्टर लाया गया। महिला ने स्वयं को बिहार की होना बताया है।
नवोदय विद्यालय में कक्षा 10वी-12वीं का परिणाम रहा सर्वश्रेष्ठ
कलक्टर ने विद्यालय प्रबंधन को सराहा
उदयपुर, 03 अगस्त। जवाहर नवोदय विद्यालय का कक्षा 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत और सर्वश्रेष्ठ रहने पर जिला कलेक्टर एवं नवोदय विद्यालय समिति के अध्यक्ष ताराचंद मीणा ने विद्यालय प्रबंधन की सराहना की है।
कलक्टर ने बताया कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी परिणाम के अनुसार नवोदय विद्यालय मावली के कक्षा 10 व 12वी में सभी 157 वि़द्यार्थी उत्तीर्ण रहे जिसमें 24 विद्याार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये जबकि 116 विद्यार्थी विशेष योग्यता के साथ उत्तीर्ण हुए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है और विद्यालय प्रबंधन को अगले सत्र में भी बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए अभी से प्रभावी प्रयास करने और अन्य सह शैक्षिक गतिविधियों को प्रभावी बनाने पर जोर दिया है।