स्वर्ण जयन्ती पर मिलें विद्यार्थियों ने भूली बिसरी यादें की ताजा

उदयपुर। उदयपुर विश्वविद्यालय से 1972-74 में भौतिक विज्ञान विषय में स्नातकोत्तर के शिक्षार्थी 50 वर्ष पूर्ण होने पर अपनी भूली बिसरी यादों को ताजा करने करते हुए आज एक रिसोर्ट में सपरिवार मिलें।
कार्यक्रम के संयोजक करण सामोता ने बताया कि 1974 में बिछुड़ने के बाद विभिन्न क्षेत्रों जैसे बैंकिंग, साइंटिफिक रिसर्च, स्पेस रिसर्च, सूचना प्रोद्योगिकी, विद्युत निर्माण ,शिक्षा , कंप्यूटर और रबर उद्योग में महत्वपूर्ण पदांे पर सेवायें दे चुके है। बीएसएनएल, काजरी , मीरा गर्ल्स कॉलेज , राजस्थान बैंक , कॅनरा बैंक , इसरो, एनटीपीसी , पीआरएल , मोदी रबर ,आईबीएम , इनकम टैक्स ,बिरला सीमेंट जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से निवृत्ति के बाद भी सभी अपने अनुभवों से समाज को विभिन्न माध्यमों से लाभान्वित कर रहे है ।अहमदाबाद , पुणे, भीलवाड़ा, जोधपुर से आकर उदयपुर के साथियों के साथ अपने 50 वर्षों के अनुभव साज़ा किए। गीत संगीत , गेम्स और सहभोज का आनंद लिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!