पांच दिवसीय ऑल इंडिया इंटर जोनल महिला हैंडबॅाल स्पर्धा का समापन आज पदकों के लिए मुकाबले आज

पदकों के लिए मुकाबले आज
मेजबान राजस्थान विद्यापीठ एवं राजस्थान विवि जयपुर के बीच होगा स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला

उदयपुर 15 अप्रेल / जर्नादनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय की मेजबानी में भूपाल नोबल्स विवि के खेल मैदान पर आयोजित  पांच दिवसीय ऑल इंडिया इंटर जोनल महिला हैंडबॉल चैम्पियनशिप 2023-24 के चौथे दिन के खेल का शुभारंभ कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, दिलीप सिंह बांसी, नवल सिंह जुड़, गजेन्द्र सिंह शक्तावत, महेन्द्र सिंह पाटया, डॉ. युवराज सिंह राठौड़, प्रो. गजेन्द्र माथुर, प्रो. आईजे माथुर, डॉ. कला मुणेत, प्रो. सरोज गर्ग, प्रो. मंजु मांडोत, डॉ. भूपेन्द्र सिंह चौहान, डॉ. गजेन्द्र सिंह,  प्रो. ए.एस. जोधा, डॉ. दिलीप सिंह चौहान, डॉ.  जोगेन्द्र सिंह, डॉ दिलिप सिंह, डॉ. ओम सिंह, डॉ. हितेश रावल, डॉ. संतोष लाम्बा, डॉ. रोहित कुमावत ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया।
प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि कडे़ मुकाबले में मेजबान राजस्थान विद्यापीठ की टीम ने चौधरी बंशीलाल विवि भिवानी को 07 गोल से, राजस्थान विवि जयपुर ने गुरूनानक देव विवि अमृतसर को 06 गोल से हरा अंतिम चार में अपनी जगह बनाई। आयोजन सचिव डॉ. दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार को मेजबान राजस्थान विद्यापीठ एवं राजस्थान विवि जयपुर के बीच स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला खेला जायेगा वही दूसरी ओर चौधरी बंशीेलाल विवि भिवानी एवं गुरूनानक देव विवि अमृतसर की टीमों के बीच कास्य पदक के लिए मुकाबले खेले जायेंगे।
पांच दिवसीय प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को प्रातः  10 बजे भूपाल नोबल्स विवि के खेल मैदान पर आयोजित किया जायेगा जिसके मुख्य अतिथि एमपीयूटी विवि के कुलपति प्रो. अजित कुमार कर्नाटक, विशिष्ठ अतिथि कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, राजेन्द्र सिंह ताणा होंगे जबकि अध्यक्षता कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत होंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!