उदयपुर होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष यशवर्धन राणावत ने संभागीय आयुक्त से की मुलाकात, पर्यटन और बजट 2025 पर हुआ महत्वपूर्ण संवाद

उदयपुर। होटल एसोसिएशन उदयपुर के उपाध्यक्ष एवं बिजनेस सर्कल इंडिया टूरिज्म के चार्टर अध्यक्ष यशवर्धन राणावत ने संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरामाणी से शिष्टाचार भेंट कर ग्रासरूट्स टूरिज्म, बजट 2025, और होटल इंडस्ट्री से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर पुष्कर तेली, जिलाध्यक्ष, भाजपा देहात भी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान यशवर्धन राणावत ने उदयपुर सहित पूरे संभाग में पर्यटन विकास से संबंधित जमीनी चुनौतियों और अवसरों पर अपने विचार साझा किए। होटल उद्योग से जुड़ी समस्याओं और संभावनाओं को रेखांकित करते हुए उन्होंने सरकारी नीतियों में आवश्यक सुधारों और बजट में होटल उद्योग के लिए विशेष प्रावधान किए जाने की मांग रखी।

संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरामाणी ने चर्चा को सकारात्मक रूप से लेते हुए आश्वस्त किया कि सरकार पर्यटन विकास, बुनियादी ढांचे के सुधार और धरातल स्तर पर प्रभावी पहलों के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रशासन पर्यटन उद्योग के विकास के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है और उदयपुर जैसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

बैठक के दौरान यह भी तय किया गया कि भविष्य में पर्यटन उद्योग के हित में सरकारी व निजी क्षेत्रों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जाएगा ताकि क्षेत्रीय विकास को नई दिशा दी जा सके।

इस महत्वपूर्ण मुलाकात ने पर्यटन उद्योग से जुड़े मुद्दों को प्रशासन के समक्ष सशक्त तरीके से प्रस्तुत किया, जिससे आने वाले समय में उदयपुर और राजस्थान के पर्यटन विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!