एक सौ चालीस देशों में एड्स, टी बी, मलेरिया, मंकी पॉक्स और कोविड-19 जैसी महामारियों के खिलाफ काम कर चुके :
विद्या भवन पॉलिटेक्निक में बुधवार, 12 नवंबर दोपहर करेंगे परिचर्चा
उदयपुर, 11 नवंबर, एक सौ चालीस देशों में एड्स, टी बी, मलेरिया, मंकी पॉक्स और कोविड-19 जैसी महामारियों के खिलाफ काम कर चुके , संयुक्त राष्ट्र तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन से जुड़े प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सुभाष हीरा रविवार को विद्या भवन पॉलिटेक्निक सभागार में जन स्वास्थ्य( पब्लिक हेल्थ), कल्याण( वेल बिंग) तथा आर्फिशियल इंटेलिजेंस पर चर्चा करेंगे।
कार्यक्रम दोपहर पश्चात ढाई बजे आयोजित होगा ।
उल्लेखनीय है कि जेनेरिक दवाइयों को आम जन तक पहुंचाने में डॉ हीरा की प्रमुख भूमिका रही है । उन्हे एड्स गुरु के रूप में भी संबोधित किया जाता है।वे जी 20 सम्मेलन में स्वास्थ्य विषय ट्रैक पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है।
