69वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में उदयपुर के पहलवानोें मारी बाजी

उदयपुर 08 अक्टुबर / 69वी राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता चिड़ावा झुंझुनू  में श्री बजरंग राष्ट्रीय व्यायामशाला के पहलवानो का शानदार प्रदर्शन रहा।  पहलवानो ने उदयपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए नरसिंह परिहार ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक हासिल किया। वही नंदू पारासर ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल किया। अखाड़े के अध्यक्ष सत्यनारायण चैधरी ने  बताया कि वह उस्ताद यशवंत चैधरी और (छप्ै कुश्ती कोच  ) चित्रांशु चैधरी  से नियमित दोनों समय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे और नरसिंह परिहार का नेशनल कैंप में सलेक्शन हुआ हे ।
व्यायामशाला के संचालक यशवंत चैधरी ने बताया यूनिवर्सिटी कॉलेज प्रतियोगिता में व्यायामशाला के दिव्यदर्शन मेनारिया और कामिनी लोहार ने अच्छा प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । दोनों  चंडीगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे
इस उपलब्धि पर विजेता पहलवानों का माला, उपरणा पहना कर सम्मान किया गया। इस मौके पर दिलीप सिंह यादव निदेशक – द सक्सेस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, कमलेश चैधरी , शिव शंकर नागदा,  बग्दीलाल चैधरी , अशोक सनाढ्य , भगवतीलाल पालीवाल , जयेश माली , विजय बहादुर , राधाकिशन सुथार , विजय वैष्णव , सर्वेश्वर शर्मा , प्यारेलाल सालवी , डॉ. राजेश माली , मनोज गवारिया , राहुल कलाल गौरव पोरवाल , अजय बंजारा , रोहित सोलंकी, लोकेश गवारिया ,  सिद्धार्थ शर्मा , अनुराग सुथार, आर्यन सिंह , रित्विक सिंह , देवेन्द्र रावत , हर्षवर्धन सिंह, देव रावत , देवाराम ,ईशान सोलंकी ने पहलवानों को उपरणा कर सम्मान किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!