उदयपुर, रविवार । जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ, उदयपुर के एम.वी. श्रमजीवी कॉलेज में आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रीय लोक अधिकार मंच की ओर से उदयपुर के प्रख्यात पर्यटन विशेषज्ञ और होटल एसोसिएशन उदयपुर के उपाध्यक्ष यशवर्धन राणावत को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ‘मेवाड़ लोक रत्न सम्मान’ से अलंकृत किया गया।
यह सम्मान यशवर्धन राणावत को उदयपुर पर्यटन के क्षेत्र में उनके निरंतर, अथक और जमीनी स्तर पर किए गए उत्कृष्ट कार्यों की मान्यता स्वरूप प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए अनेक गणमान्य व्यक्तियों एवं विशिष्ट अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए समारोह की गरिमा बढ़ाई।
सम्मान ग्रहण करते हुए यशवर्धन राणावत ने कहा—
“यह सम्मान केवल एक पुरस्कार नहीं, बल्कि मेरे निरंतर और अथक प्रयासों को नई प्रेरणा देता है, ताकि उदयपुर पर्यटन के विकास और हमारी अमूल्य धरोहर की रक्षा के लिए और अधिक समर्पण के साथ कार्य कर सकूँ। उदयपुर केवल एक शहर नहीं, बल्कि एक भावना, धरोहर और जिम्मेदारी है। यह सम्मान मेरी प्रतिबद्धता को और दृढ़ करता है कि मैं इसके सतत विकास और वैश्विक पहचान के लिए निरंतर कार्य करता रहूँ।राष्ट्रीय लोक अधिकार मंच और मेरे साथ धरातल पर कार्य कर रहे सभी साथियों का हार्दिक आभार।”
