अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय सहकार मेला 14 नवंबर से

गांधी ग्राउंड में होगा संभाग स्तरीय आयोजन, 40 से अधिक स्टॉल्स लगेंगी, सहकारिता मंत्री करेंगे शुभारंभ

उदयपुर, 11 नवंबर। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय संभाग स्तरीय सहकार मेला आगामी 14 नवंबर से शहर के गांधी ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में मंगलवार को प्रतापनगर स्थित सहकार भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में सहकारी समितियों की अतिरिक्त रजिस्ट्रार गुंजन चौबे ने मेले की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए आयोजन की विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मेले में उदयपुर संभाग के सात जिलों की विभिन्न सहकारी समितियों सहित कुल 40 से अधिक स्टॉल्स लगाई जाएंगी। सहकारी समितियों के सदस्यों तथा राजीविका समूह की सखियों द्वारा निर्मित विविध उत्पादों को प्रदर्शित और विक्रय हेतु उपलब्ध कराया जाएगा। मेले का उद्देश्य स्थानीय समूहों, हस्तशिल्पियों और उत्पादक समितियों को प्रोत्साहन देना है जिससे ग्रामीण स्तर पर स्वावलंबन और आर्थिक मजबूती को बढ़ावा मिल सके।

होंगे विशेष उत्पादों के प्रदर्शन
मेले के मुख्य आकर्षण के रूप में श्री अन्न मोटा अनाज, देशी मसाले, ड्राई फ्रूट, गजक, हर्बल उत्पाद, जनजाति गौरव वर्ष के उपलक्ष्य में आदि हाट के तहत आदिवासी वनधन उत्पाद, बनफूल, हर्बल, मोलेला उत्पाद, सहकारी समितियों के उत्पाद, अकोला की बेडशीट और कंबल, जैकेट, हस्तनिर्मित स्टोन आर्ट, जूट व बांस से बने उत्पाद शामिल रहेंगे। ये सभी उत्पाद स्थानीय कौशल, परंपरा और ग्रामीण उद्यमिता की झलक प्रस्तुत करेंगे।

सहकारिता मंत्री करेंगे शुभारंभ
मेले का शुभारंभ प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री श्री गौतम दक द्वारा किया जाएगा। मेले के दौरान सहकारी समितियों के सदस्यता अभियान तथा सदस्यों के नवीनीकरण की प्रक्रिया भी चालू रहेगी। उन्होंने बताया कि विभाग की कॉपोरेटिव बाइक राइड योजना को भी बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है तथा मेले में इस संबंध में भी जानकारी दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक युवा सहकारिता से जुड़कर रोजगार के अवसर विकसित कर सकें।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी रहेगी आकर्षक का केंद्र
अतिरिक्त रजिस्ट्रार चौबे ने बताया कि 14 नवंबर को प्रातः 11 बजे मेले का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित होगा, इसी दिन सांय 7 बजे राजस्थानी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित होगी जिसके तहत तेरह ताली नृत्य, घूमर नृत्य, कालबेलिया नृत्य, भवई नृत्य, चरी नृत्य, लोकगीत आदि प्रस्तुतियां आयोजित होगी। इसी क्रम में 15 नवंबर को सहकारिता विभाग के अधिकारियों की प्रस्तुतियां तथा सुगम संगीत कार्यक्रम सांय 7 बजे आयोजित होगा। दिनांक 16 नवंबर को सांय 6 बजे समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण आयोजित किया जाएगा। साथ ही लक्की ड्रा का भी आयोजन होगा जिसमें मेले के दौरान उत्पाद क्रय करने वाले भाग्यशाली आमजन को गिफ्ट हेम्पर्स प्रदान किये जाएंगे। प्रेस वार्ता में उपभोक्ता भंडार महाप्रबंधक प्रमोद कुमार भी मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!