देहदान से अमर हुए प्रताप सिंह तलेसरा, आरएनटी मेडिकल कॉलेज को समर्पित की पार्थिव देह

उदयपुर, 4 सितंबर। वयोवृद्ध 90 वर्षीय माछला मगरा निवासी प्रताप सिंह तलेसरा की उनकी पूर्व इच्छानुसार उनके परिवार ने आज आरएनटी मेडिकल कॉलेज में उनका देहदान कर उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। कल 3 सितंबर को उनका निधन हो गया।
आज प्रातः 4 सितंबर को मोक्ष रथ में उनकी पार्थिव देह को देहदान यात्रा के साथ आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर पहुंचाया गया। वहां, सैकड़ों समाजजन एवं परिजनों की उपस्थिति में विधिवत रूप से एनाटॉमी विभाग में देहदान की प्रक्रिया पूर्ण की गई।
प्रताप सिंह तलेसरा एक मिलनसार, सरल, सादगीपूर्ण व्यक्तित्व के धनी थे। जिन्होंने धार्मिक, सामाजिक व शैक्षणिक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके दो पुत्र वीरेंद्र तलेसरा एवं विनीत तलेसरा तथा 40 से अधिक सदस्यों वाला विस्तृत परिवार इस पुनीत कार्य में सहभागी रहा।
इस पुण्य कार्य में गौतम सुखलेचा, निर्मल धाकड़, अशोक कोठारी, पवन तथा तलेसरा एवं कोठारी परिवार का विशेष योगदान रहा जो प्रशंसनीय है। आरएनटी मेडिकल कॉलेज के अनुसार यह इस वर्ष का आठवां स्वैच्छिक देहदान है।
यह देहदान लच्छीराम हंजाबाई सुखलेचा चौरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में हुआ, जिसके माध्यम से अब तक 45 देहदान संपन्न हो चुके हैं। ट्रस्ट के सचिव गौतम सुखलेचा स्वयं 90 बार रक्तदान कर चुके हैं और 370 से अधिक देहदान संकल्प पत्र भरवाने का कार्य कर चुके हैं। इसी सुखलेचा परिवार में 52 से अधिक सदस्यों ने देहदान संकल्प भर रखे हैं इस सुखलेचा परिवार के 9 देहदान आरएनटी मेडिकल कॉलेज में एवं 1 देहदान अहमदाबाद सिविल हॉस्पिटल में हो चुके हैं।  ट्रस्ट द्वारा रक्तदान एवं अंगदान जैसे सामाजिक कार्य भी सतत रूप से किए जाते हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!