पारस हेल्थ उदयपुर ने 1,500 रोबोटिक घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी पूरी करके एक नई उपलब्धि हासिल की

दक्षिण राजस्थान में एडवांस्ड देखभाल की सुविधा को बढ़ाया यह एडवांस्ड हॉस्पिटल प्रिसिजन बेस्ड सर्जरी के बढ़ते चलन को दर्शाता है।
उदयपुरः भारत के छोटे शहरों में तेजी से बढ़ती आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं को दर्शाते हुए पारस हेल्थ उदयपुर ने घोषणा की है कि डॉ. आशीष सिंघल, आर्थोपेडिक और रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन ने सफलतापूर्वक 1,500 रोबोटिक सर्जरी पूरी की हैं। यह उपलब्धि उदयपुर को एडवांस्ड और कम दर्द वाली सर्जरी के क्षेत्र में उभरते हुए प्रमुख सेंटरों में शुमार करती है।
क्यूरिस एक एडवांस्ड रोबोटिक सिस्टम है। इस तकनीक को US FDA की मंजूरी प्राप्त है। यह पूरी तरह ऑटोमेटेड और इमेज-गाइडेड रोबोटिक सिस्टम है, जो डॉक्टरों को घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी बहुत सटीकता और सुरक्षा के साथ करने में मदद करता है। इसी कारण यह तकनीक रोबोटिक घुटना सर्जरी के लिए सबसे बेहतर और भरोसेमंद मानी जाती है।


पारस हॉस्पिटल, उदयपुर में आयोजित सम्मान समारोह में डॉक्टरों, हॉस्पिटल लीडरशिप और स्टाफ सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर सभी ने इस उपलब्धि का जश्न मनाया और सभी के योगदान को सराहा।
रोबोटिक सर्जरी कभी बड़े शहरों के बड़े हॉस्पिटल्स में ही हुआ करती थी, लेकिन अब पूरे राजस्थान में ट्रीटमेंट विकल्पों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गई है। इन सिस्टम्स को अपनाने में वृद्धि हेल्थकेयर में एक व्यापक बदलाव की ओर इशारा करती है जहाँ तकनीक एडवांस्ड हेल्थकेयर प्रदान करने में क्षेत्रीय कमियों को कम कर रही है।
डॉ आशीष सिंघल, कंसल्टेंट आर्थोपेडिक, रोबोटिक्स ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन, पारस हेल्थ उदयपुर ने कहा, “रोबोटिक सर्जरी में 1500 का आंकड़ा पार करना हमारी पूरी टीम के लिए गर्व का क्षण है। प्रत्येक केस न केवल एक सफल प्रक्रिया को दर्शाता है, बल्कि एडवांस्ड सर्जिकल केयर में बढ़ते विश्वास का भी प्रतीक है। पिछले कुछ सालों में हमने देखा है कि कैसे रोबोटिक्स ने नतीजों को बेहतर बनाने में मदद की है, कॉम्प्लिकेशन को कम किया है, हॉस्पिटल में रहने के समय को कम किया है, और मरीजों को बहुत जल्दी सामान्य जीवन में लौटने में मदद की है। हमारा अगला लक्ष्य अपनी सुविधाओं को ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है ताकि छोटे शहरों के मरीज़ भी रोबोटिक सर्जरी जैसी ही सटीकता और सुरक्षा का लाभबिना बड़े शहरों में जाए ही पा सकें।”
डॉ प्रसून कुमार, फैसिलिटी डॉयरेक्टर, पारस हेल्थ उदयपुर ने कहा, “यह उपलब्धि मात्र एक संख्या को पार करना नहीं है बल्कि यह एक आंकड़ा दर्शाता है कि कैसे तकनीक और क्लीनिकल स्किल मिलकर मरीज़ के देखभाल को बेहतर बना सकते हैं। डॉ. सिंघल की एक्सपर्टीज और लीडरशिप ने जटिल सर्जरी को ज्यादा सुरक्षित बना दिया है। इस वजह से हमने राजस्थान में सर्जिकल एक्सीलेंस के नए स्टैंडर्ड स्थापित हुए हैं। पारस हेल्थ में हम अगली पीढ़ी के रोबोटिक प्रोग्राम बनाने पर केंद्रित हैं जो न केवल सटीकता बढ़ाएँ बल्कि एडवांस्ड हेल्थकेयर को पूरे क्षेत्र में ज्यादा न्यायसंगत और सुलभ बनाएँ।”
इस उपलब्धि के साथ पारस हेल्थ उदयपुर एक प्रमुख मेडिकल सेंटर के रूप में अपनी भूमिका को और मजबूत कर रहा है। यहां एडवांस्ड तकनीक, बेहतर ट्रेनिंग और मरीज केंद्रित देखभाल को जोड़ा गया है। हॉस्पिटल की रोबोटिक सर्जरी में बढ़ती एक्सपर्टीज जैसे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल, बैरिएट्रिक और जनरल सर्जरी, यह दर्शाती है कि भारत में अब हाई क्वॉलिटी वाली सर्जरी सुविधाएँ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँच रही हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!