उदयपुर। ग्रीन पीपल समिति (GPS) की एक अहम जनरल बैठक आज आयोजित की गई, जिसमें समिति के सदस्यों ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की प्रथम तिमाही में किए गए कार्यों की समीक्षा की तथा आगामी तिमाही की योजना पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया कि रामसर साइट के रूप में घोषित मेनार गांव को इको-टूरिज्म विलेज और बर्ड वाचिंग कैंप के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए ढांचागत विकास, स्थानीय समुदाय की सहभागिता और पर्यावरणीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए योजना तैयार की जाएगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि मेनार में प्रस्तावित पशु चिकित्सा शिविर और पशु मेले में समिति सक्रिय सहयोग करेगी। जीपीएस द्वारा पशुधन को रोगों से बचाने हेतु चिकित्सा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
वर्ल्ड टाइगर डे पर बाल सहभागिता : वर्ल्ड टाइगर डे के अवसर पर जीपीएस और वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड (WWF) के संयुक्त तत्वावधान में क्विज प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं टाइगर विषयक फिल्म प्रदर्शन के आयोजन का निर्णय लिया गया। बच्चों को वन्यजीव संरक्षण से जोड़ने के उद्देश्य से लिटरेचर किट भी वितरित की जाएगी।
हरियालो राजस्थान में भागीदारी : “हरियालो राजस्थान” अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए समिति ने मेनार एवं बड़ी ग्राम पंचायत के विद्यालयों में वृक्षारोपण हेतु विद्यार्थियों व शिक्षकों को तकनीकी प्रशिक्षण देने का निश्चय किया है। इस क्रम में जीपीएस द्वारा निर्मित वृक्षारोपण तकनीक पर आधारित लघु फिल्म भी स्कूलों में दिखाई जाएगी।
ट्री बैंक की स्थापना का प्रस्ताव : बैठक में सदस्यों ने अपने जन्मदिन पर उम्र के अनुसार पौधारोपण करने की प्रेरणा लेते हुए एक “ट्री बैंक” की स्थापना का निर्णय लिया, जिसमें हर सदस्य पौधों के संरक्षण हेतु जिम्मेदार रहेगा।
शीतकालीन बर्ड वाचिंग कैंप : मेनार में शीतकाल में दो दिवसीय/एक रात्रि का बर्ड वाचिंग कैंप आयोजित करने की योजना पर भी चर्चा हुई। इसमें प्राकृतिक मार्गदर्शन, प्रवासी पक्षियों का अवलोकन और स्थानीय जैव विविधता को समझने के प्रयास किए जाएंगे । समिति ने अपने उद्देश्यों एवं अब तक की उपलब्धियों को संकलित करते हुए एक ब्रोशर तैयार कर सरकारी, गैर-सरकारी संस्थाओं और विद्यालयों में प्रसारित करने का निर्णय लिया है। बैठक में समिति अध्यक्ष राहुल भटनागर, विक्रम सिंह, सुहेल मजबूर, इंद्रजीत माथुर, शरद श्रीवास्तव, यासीन पठान, एस.एन. दवे, प्रताप सिंह चुंडावत, इस्माइल अली दुर्गा एवं ललित जोशी सहित कई सदस्यों ने भाग लिया।